क्यों जरूरी है राशन कार्ड? महिला को मदद न मिलने पर कोर्ट ने केंद्र व दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूछा कि राष्ट्रीय आरोग्य निधि (आरएएन) के तहत वित्तीय मदद हासिल करने के लिए एक नागरिक के पास राशन कार्ड होना आवश्यक क्यों है? इस मामले पर उसने केंद्र तथा दिल्ली सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने को भी कहा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2022, 04:01 PM IST
  • नहीं मिला राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना का लाभ
  • याचिका में अनिवार्यता खत्म करने की मांग
क्यों जरूरी है राशन कार्ड? महिला को मदद न मिलने पर कोर्ट ने केंद्र व दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्लीः दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूछा कि राष्ट्रीय आरोग्य निधि (आरएएन) के तहत वित्तीय मदद हासिल करने के लिए एक नागरिक के पास राशन कार्ड होना आवश्यक क्यों है? इस मामले पर उसने केंद्र तथा दिल्ली सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने को भी कहा. 

याचिका में अनिवार्यता खत्म करने की मांग
गरीबी रेखा से नीचे आने वाली कैंसर की एक मरीज की ओर से दायर इस याचिका में इस अनिवार्यता को अवैध और असंवैधानिक घोषित करने का अनुरोध किया गया है. न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने याचिका पर नोटिस जारी करते हुए प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. 

राशन कार्ड न होने से लाभ से वंचित
याचिकाकर्ता 30 वर्षीय एक महिला हैं, एम्स ने इस योजना के तहत उनके वित्तीय मदद के अनुरोध को राशन कार्ड ना होने की वजह से खारिज कर दिया था. अदालत ने पाया कि बिना राशन कार्ड के याचिकाकर्ता को आरएएन योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. इससे योजना का मकसद ही विफल हो जाएगा. 

राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना के तहत दी जाती है वित्तीय मदद
राष्ट्रीय आरोग्य निधि (आरएएन) योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले मरीजों को वित्तीय मदद मुहैया कराई जाती है, ताकि वे किसी भी ‘सुपर स्पेशियलिटी’ अस्पताल या अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज हासिल कर सकें. ये वित्तीय मदद संबंधित अस्पताल को ‘एक बारगी अनुदान’ के तौर जारी की जाती है. 

'परिवार संबंधी जानकारी के लिए हैं कई अन्य दस्तावेज'
न्यायाधीश ने कहा कि दिल्ली में पहले ही तय सीमा के तहत राशन कार्ड जारी हो चुके हैं और पूछा, ‘बिना राशन कार्ड के किसी का क्या होगा?’ अदालत ने पूछा, ‘यह अनिवार्य क्यों है? अगर परिवार संबंधी जानकारी चाहिए तो इसके लिए अन्य कई दस्तावेज हैं. राशन कार्ड ही क्यों जरूरी है?’ 

31 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
वहीं, दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि राशन कार्ड जारी करने को लेकर तय की गई सीमा में वृद्धि के उसके अनुरोध को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. मामले पर आगे की सुनवाई अब 31 अगस्त को की जाएगी.

यह भी पढ़िएः लोन चुकाने के लिए बिजनेसमैन ने कराया खुद को किडनैप, मांगी 40 लाख की फिरौती

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़