नई दिल्ली: वक्त बीतने के साथ-साथ दिल्ली दंगे की साजिश से परतें खुलती जा रही हैं. 24 फरवरी को दिल्ली के चांदबाग में पुलिस पर पत्थरबाजी का दो नया वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दंगाईयों की भीड़ ने पुलिस को घेरकर पत्थरों की बारिश कर दी. दिल्ली के चांदबाग का ये वीडियो पुलिस को हासिल हुआ है. इस वीडियो को एक व्यक्ति ने घर की छत से खड़े होकर अपने मोबाइल फोन से बनाया था.
शहीद कॉन्स्टेबल रतनलाल की हत्या कैसे की गई?
watch "zombies" in real life
देखिये कैसे कांस्टेबल रतनलाल जी को मारा गया, घेर कर, पत्थरों से
इसी भीड़ ने DCP अमित शर्मा जी की हत्या की कोशिश की
इन औरतों को देखिये और इनके वहशीपन को देखिये
ये चांद बाग में CAA विरोधी प्रदर्शन करने वाली औरतें और आदमी हैं pic.twitter.com/aVXXzoBVLt
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2020
ये वीडियो दिल्ली पुलिस को मिला है. आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि ये है भीड़ की गुंडागर्दी पुलिस ने गलत करने से रोका तो भीड़ उसकी ही जान की प्यासी बन गई. वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि भीड़ के मुकाबले पुलिसकर्मियों की तादाद काफी कम है.
डीसीपी अमित शर्मा को कैसे मारने की कोशिश की गई?
इसी पत्थरबाज़ी में दिल्ली पुलिस के डीसीपी अमित शर्मा बुरी तरह घायल हुए. इसी हमले में कॉन्स्टेबल रतनलाल शहीद हो गए और इसी हमले में एसीपी अनुज कुमार भी घायल हुए. पुलिस सड़क के डिवाइडर पर सिकुड़ कर रह गई है और भीड़ लगातार पुलिसवालों पर पत्थरों से हमला कर रही है. पुलिस के जवानों को भीड़ ने चारों तरफ से घेर लिया और लगातार पत्थर मारती रही.
एसीपी अनुज कुमार को मारने की कोशिश कैसे की गई?
दिल्ली पुलिस ACP अनुज कुमार ने बताया कि "पूरा वाक्या 20-25 मिनट का समय था. भीड़ ने सेमी सर्किल बनाकर हमें घेर लिया था. वरीजाराबाद का एक रास्ता रोका गया था. प्रदर्शन चल रहे थे और वहां भीड़ जमा होने लगी. पथराव बहुत ज्यादा था. 30-40-50 पत्थर लगे होंगे. हेलमेट का सिरा हमारे सिर में घुस गया था."
आप सोचिए की हालात कितने खराब थे कि ACP अनुज कुमार के मुताबिक उस दिन जैसे हालात थे उसके मुकाबले वो कम घायल हुए. जिस तरह से पुलिस घेरकर मारने की कोशिश की गई, वो बेहद डरावनी थी.
सड़क जाम करने से रोका तो पुलिस पर जानलेवा हमला
इन पुलिस को केवल इसीलिए मारा गया. उनपर पत्थरों की बौछार की गई क्योंकि पुलिस गैरकानूनी तरीके से एक सड़क को बंद कर उसपर धरना करने से लोगों को रोका.
पुलिस पर भीड़ के पत्थरों से हमले में डीसीपी अमित शर्मा गंभीर तौर पर घायल हो गए. उनके सिर का ऑपरेशन किया गया. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. आरोप है कि भीड़ ने कॉन्स्टेबल रतन लाल की गोली मारकर हत्या की. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
'जानवर'रूपी भीड़ के आतंक का VIDEO देखिए
ये वीडियो देखिये
घायल DCP अमित शर्मा जी को पुलिस वाले किसी तरह उठाकर लेकर जा रहे हैं
वहशी दरिंदो की भीड़ पागलों की तरह पत्थर मार रही हैं
इससे पहले यही भीड़ कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या कर चुकी थी
इस भीड़ को आम आदमी पार्टी का चांद बाग का नेता मोहम्मद अथर लेकर आया था pic.twitter.com/cMuiDmljtX
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2020
उपर दिये वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीड़ के रूप में ये दंगाई कैसे बेलगाम हो चुके हैं. पहले तो दंगाईयों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया. इसके बाद जब DCP अमित शर्मा घायल हो गए और पुलिसवाले उन्हें उठाकर ले जाने लगे तो भीड़ का नकाब ओढ़े हुए दंगाईयों ने दौड़ा-दौड़ाकर पत्थरबाजी की.
इसे भी पढ़ें: 'दंगा पॉलिटिक्स' के चलते इस महिला ने बीच सड़क पर राहुल को दिखाया 'आईना'
पुलिस पर भीड़ के पत्थरों से हमले में डीसीपी अमित शर्मा गंभीर तौर पर घायल हो गए. उनके सिर का ऑपरेशन किया गया. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. आरोप है कि भीड़ ने कॉन्स्टेबल रतन लाल की गोली मारकर हत्या की. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: "ममता 'दीदी' का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है, उनको इलाज की जरूरत है"
इसे भी पढ़ें: महाविनाश की नई तारीख! क्या 29 अप्रैल को 'खत्म' हो जाएगी दुनिया?