नई दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत के प्रकरण के बाद नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) ने फ्लाइट सुरक्षा संबंधी मामलों पर अहम निर्णय लिया है. DGCA ने कहा है कि अगर किसी पूर्व निर्धारित उड़ान में किसी को फोटोग्राफी करते हुए पाया गया.
तो उस मार्ग पर उड़ान को दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. डीजीसीए को इंडिगो की बुधवार की चंडीगढ़-मुंबई की एक उड़ान में सुरक्षा और सामाजिक दूरी संबंधी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन का पता चला था.
जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी यात्रा की थी. इसके बाद डीजीसीए ने शुक्रवार को इंडिगो से ‘उचित कार्रवाई’ करने को कहा था.
DGCA ने दिखाया है कड़ा रुख
जानकारी के मुताबिक, DGCA ने कड़ा रुख दिखाते हए कहा है कि अगर किसी फ्लाइट में एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के रूल-13 का उल्लंघन किया गया तो उस रूट पर फ्लाइट के शेड्यूल को दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा.
यह यह नियम फ्लाइट में विडियोग्राफी व फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ है. पिछले दिनों फ्लाइट में कंगना रनौत का विडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद शनिवार को इस पर निर्णय लिया गया है.
बुधवार को अभिनेत्री ने की थी यात्रा
बुधवार को विमान के भीतर के घटनाक्रम के एक वीडियो के अनुसार संवाददाता और कैमरामैन अभिनेत्री की प्रतिक्रिया लेने के लिए आपस में धक्कामुक्की करते और भीड़ लगाते देखे गए थे.
डीजीसीए को इंडिगो की बुधवार की चंडीगढ़-मुंबई की एक उड़ान में सुरक्षा और सामाजिक दूरी संबंधी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन का पता चला था जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी यात्रा की थी. इसके बाद डीजीसीए ने शुक्रवार को इंडिगो से ‘उचित कार्रवाई’ करने को कहा था.
DGCA ने इंडिगो से मांगी रिपोर्ट
डीजीसीए ने इंडिगो को चंडीगढ़-मुंबई की उसकी उड़ान में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था. इंडिगो का कहना था कि उसके पायलट के साथ ही चालक दल के सदस्यों ने तस्वीरें खींचने पर रोक,
सामाजिक दूरी का पालन करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए घोषणा करने समेत सभी जरूरी नियमों का पालन किया था. उड़ान के बाद इस मामले का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए जरूरी प्रक्रिया का भी पालन किया.
सभी पर होगी कार्रवाई
DGCA ने कहा है कि अगली बार से किसी भी शेड्यूल्ड पैसेंजर एयरक्राफ्ट में सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ इस तरह का उल्लंघन होता है तो उस रूट पर फ्लाइट को अगले दिन से दो हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा.
इसे तभी बहाल किया जाएगा जब एयरलाइन इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. DGCA ने सभी विमानन कंपनियों एयरपोर्ट अथॉरिटी और दूसरे सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को इस आदेश की कॉपी भेजी है.
यह भी पढ़िए- Rhea Chakraborty को बचाने के लिए TMC, कांग्रेस और लेफ्ट के बीच "गठबंधन"
SERO Survey में बड़ा खुलासा: मई में ही देश के 64 लाख लोग हो चुके थे कोरोना संक्रमित