असम और ओडिशा में भूकम्प से हिली धरती, फिलहाल कोई हताहत नहीं

पिछले कुछ दिनों में देश में भूकंप के मामले बढ़ गये हैं. पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई हिस्सों से धरती हिलने की खबर आती रहती है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 8, 2020, 10:40 AM IST
    • असम और ओडिशा में हिली धरती
    • असम में भी भूकम्प के झटके
असम और ओडिशा में भूकम्प से हिली धरती, फिलहाल कोई हताहत नहीं

भुवनेश्वर: पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है. भारत में भी कुल मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार हो गया है. देश में मरने वालों की संख्या भी 41 हजार को पार कर गयी है.

कोरोना के अलावा देश में कई हिस्सों के लोग बाढ़ के वीभत्स मंजर से जूझ है और जिंदगी और मौत के बीच जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इस बीच भारत में लगातार कहीं न कहीं लोगों को भूकम्प का दंश भी झेलना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर से लेकर गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

असम और ओडिशा में हिली धरती

ओडिशा में शनिवार की सुबह भूकंप के झटकों के साथ हुई. जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बरहामपुर इलाके में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. बताया गया है कि फिलहाल भूकम्प से किसी प्रकार की जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है. सुबह सुबह भूकम्प के झटकों से लोग दहशत में आ गए हैं चारों ओर हड़कम्प मच गया.

क्लिक करें- ई कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी, न्यू इंडिया की नींव डालेगी नई शिक्षा नीति

असम में भी भूकम्प के झटके

ओडिशा के अलावा असम में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए. बताया जाता है कि अचानक सुबह सुबह धरती हिलने लगी जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. ओडिशा के बरहामपुर में सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप ने दस्तक दी थी. भूकंप का केंद्र बरहामपुर के वेस्ट-साउथ-वेस्ट से 73 किमी के आसपास बताया जा रहा है.  रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता मापी गयी.

ट्रेंडिंग न्यूज़