दिल्ली आबकारी नीति केस: ईडी ने 35 ठिकानों पर मारा छापा, दिल्ली से हैदराबाद तक एक्शन

Delhi excise policy: ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2022, 10:59 AM IST
  • दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है
  • 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है
दिल्ली आबकारी नीति केस: ईडी ने 35 ठिकानों पर मारा छापा, दिल्ली से हैदराबाद तक एक्शन

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शुकव्रार को एक बार फिर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी. 

अब तक 103 जगहों पर छापा
दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है. ईडी इस मामले में अब तक 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था. 

सक्सेना ने की थी सिफारिश
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था. दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था.

यह भी पढ़िए-  दिल्ली में बारिश से ठंड बढ़ी, अगले हफ्ते इन 3 दिन फिर बरसेंगे बादल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़