Drugs Case: राणा दग्गुबाती और रकुल प्रीत समेत 10 लोगों को ईडी ने भेजा समन

पिछले लंबे समय से ईडी ड्रग्स मामले में कई सेलेब्रिटीज से पूछताछ कर चुकी है और पड़ताल अभी भी जारी है. अब ईडी ने रकुल प्रीत सिंह और राणा दग्गुबाती समेत 10 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 26, 2021, 11:45 AM IST
  • ईडी ने भेजा 10 स्टार्स को समन
  • ड्रग्स केस में चल रही है जांच
Drugs Case: राणा दग्गुबाती और रकुल प्रीत समेत 10 लोगों को ईडी ने भेजा समन

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद NCB ड्रग्स केस में लगातार जांच-पड़ताल कर रही है. इस मामले में अब तक कई बड़े सेलिब्रिटी का नाम आ चुका है जिसमें रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), भारती सिंह (Bharti Singh) जैसे नाम शामिल है.

इस मामले में अब तक कई सेलेब्रिटीज से पूछताछ भी हो चुकी है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं. वहीं ईडी जांच में जुटी हुई है. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मशहूर एक्टर्स रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) समेत 10 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें-हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए अभिषेक बच्चन, लौटे काम पर.

सभी को कब बुलाया गया है, इस बारे में जानकारी सामने आ रही है. हालांकि इन खबरों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. ईडी के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि वित्तीय जांच एजेंसी ने रकुल प्रीत, दग्गुबाती, तेजा, पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर और मुमैथ खान सहित अन्य को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया है.

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने जगन्नाथ को 31 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है. रकुल प्रीत को 6 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है, जबकि दग्गुबाती और तेजा को क्रमश: 8 और 9 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने 2017 में तेलंगाना में एक हाई-एंड ड्रग्स रैकेट के संबंध में दर्ज एक मामले के आधार पर जांच का जिम्मा संभाला था. तेलंगाना एसआईटी ने अगस्त 2017 में मुंबई से हैदराबाद को कोकीन की आपूर्ति करने के आरोप में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया था.

रकुल प्रीत को छह सितंबर को जबकि राणा को आठ सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. दोनों पहले एसआईटी द्वारा पूछताछ की गई हस्तियों की सूची में नहीं थे. ईडी ने रवि तेजा को नौ सितंबर और मुमैत खान को 15 सितंबर को पेश होने को कहा है.

पिछले महीने हैदराबाद की एक अदालत ने तेलंगाना के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के विशेष जांच दल द्वारा दायर आरोपपत्र को स्वीकार कर लिया था. ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ 2 जुलाई, 2017 को हुआ था, जब सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक संगीतकार केल्विन मस्कारेनहास और दो अन्य को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी.

उन्होंने कथित तौर पर जांचकतार्ओं को बताया था कि वे फिल्मी हस्तियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और यहां तक कि कुछ कॉपोर्रेट स्कूलों के छात्रों को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे. कुछ टॉलीवुड हस्तियों के मोबाइल नंबर कथित तौर पर उनकी संपर्क सूची में पाए गए.

ये भी पढ़ें-लॉन्च हुआ 'मुंबई डायरीज 26/11' का ट्रेलर, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी श्रद्धांजलि.

आबकारी विभाग ने व्यापक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. कुल 12 मामले दर्ज किए गए, 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि टॉलीवुड से जुड़े 11 लोगों सहित 62 लोगों की एसआईटी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 67 और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के तहत जांच की.

एसआईटी ने पूछताछ के लिए पेश होने वालों में से कुछ के खून, बाल, नाखून और अन्य नमूने एकत्र किए थे और उन्हें विश्लेषण के लिए भेजा था. अभिनेता रवि तेजा, चार्ममे कौर, मुमैथ खान, जाने-माने निर्देशक पुरी जगन्नाथ और युवा अभिनेता तरुण कुमार और पी. नवदीप उन सितारों में शामिल थे, जिनसे एसआईटी ने पूछताछ की थी.

सिनेमैटोग्राफर श्याम के. नायडू, अभिनेता सुब्बाराजू, तनिश, नंदू और रवि तेजा के ड्राइवर श्रीनिवास से भी पूछताछ की जा चुकी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़