Farmers Protest: लालकिले पर तलवार भांजने वाला हुआ गिरफ्तार, घर से दो तलवारें बरामद

स्वरूप नगर स्थित मनिंदर के घर से 4.3 फीट की दो तलवारें भी बरामद की गई हैं जिन्हें लाल किले पर उसे लहराते हुए देखा गया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें गिरफ्तार किया गया शख्स हवा में दोनों तलवार लहराते हुए नजर आ रहा था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 17, 2021, 11:07 AM IST
  • 6 अन्य लोगों के साथ हिंसा में शामिल हुआ था मोनी
  • लालकिले पर तलवार लहराते हुए आया था नजर
Farmers Protest: लालकिले पर तलवार भांजने वाला हुआ गिरफ्तार, घर से दो तलवारें बरामद

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने लालकिले पर हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह प्रदर्शनकारी गणतंत्र दिवस के दिन निकाली गई ट्रैक्टर परेड में तलवार लेकर शामिल हुआ था और लालकिले पर खड़े होकर तलवार भांज रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से दो तलवारें भी बरामद की हैं. 

CCTV फुटेज में तलवार चलाते दिखा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी को मंगलवार देर रात पीतमपुरा से गिरफ्तार किया गया. इस आरोपी की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मोनी के रूप में हुई है. सामने आया है कि दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में मोनी रहता है जो कि कार एसी मेकेनिक है. मनिंदर सिंह पर लाल क़िला के अंदर हिंसा, तोड़फोड़ करने के साथ पुलिसकर्मियों पर हिंसा करने का आरोप है.

कई CCTV वीडियो में उसे हाथ में तलवार और लोहे का रॉड लहराते और हंगामा करते हुए देखा गया था. लालकिले की फुटेज में इसकी पहचान हुई थी. 

यह भी पढ़िएः Deep Sidhu: पुलिस कस्टडी में अभी और कितने राज खोलेगा दीप सिद्धू?

दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत बढ़ाई गई
26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा मामले में इससे पहले दीप सिद्धू, सुखदेव व इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है. मंगलवार को ही दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत सात दिन के लिए बढ़ाई गई है.

अभिनेता दीप सिद्धू व जुगराज सिंह समेत चार आरोपियों पर एक-एक लाख व इकबाल सिंह समेत चार पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. 

मनिंदर ने 6 और लोगों को किया था प्रेरित
सूत्रों के मुताबिक मनिंदर सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया है कि अपने घर स्वरूप नगर इलाके के 6 लोगों को उसने ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. ये 6 लोग बाइक से सिंघू बॉर्डर से मुकरबा चौक की ओर जाने वाली ट्रैक्टर रैली के साथ निकले थे. 

यह भी पढ़िएः बिजली की चोरी और सड़कों पर गड्ढा खोदने वाले क्या किसान हैं?

घर से मिलीं तलवारें
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मनिंदर सिंह अपने 5 साथियों और दूसरे बदमाशों के साथ लाल किले में घुसा और तलवारबाजी की. इस तलवारबाजी से उपद्रवियों को हौसला मिला और वह पुलिस पर हमला करने लगे. जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर में ही मनिंदर सिंह स्वरूप नगर में तलवारबाजी का एक स्कूल भी चलाता है.

उसके फोन से लाल किले पर की गई तलवारबाजी का वीडियो भी मिला है. स्वरूप नगर स्थित उसके घर से 4.3 फीट की दो तलवारें भी बरामद की गई हैं जिन्हें लाल किले पर उसे लहराते हुए देखा गया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें गिरफ्तार किया गया शख्स हवा में दोनों तलवार लहराते हुए नजर आ रहा था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़