नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस को हुई हिंसा के बाद तितर-बितर हुआ किसान आंदोलन गुरुवार रात यूपी-दिल्ली सीमा पर फिर से सांस लेने लगा. जो किसान आंदोलन अब तक पंजाब-हरियाणा के किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर से कुलांचे भर रहा था, गुरुवार-शुक्रवार रात गाजीपुर बॉर्डर उसका केंद्र बन गया.
इसी के साथ अब सबकी निगाहें गाजीपुर बॉर्डर पर जम गई हैं कि यहां से आंदोलन किस रुख के साथ आगे बढ़ेगा. दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत का गुरुवार को भावुक हो जाना आंदोलन टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, आधी रात किसान गाजीपुर बॉर्डर पर लौटने लगे. अब सारी भीड़ गाजीपुर बॉर्डर पर है.
रातभर जागते रहे टिकैत समर्थक
गाजीपुर बाॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन जारी है. इस बीच सामने आया है कि गुरुवार रात भर राकेश टिकैत की महापंचायत जारी रही है. वहीं टिकैत समर्थक भी रात भी जागते रहे हैं. जोश के साथ इन्कलाब जिंदाबाद और जय जवान जय किसान के नारे तो लग रहे थे, लेकिन इस बीच डर भी था कि कहीं पुलिस कोई कार्रवाई न करे. इसकी आशंका रातभर रही. अब शुक्रवार सुबह किसानों की महापंचायत किए जाने का ऐलान किया गया है.
गाज़ीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया, "हमारे पास अभी ऐसा(प्रदर्शन स्थल खाली करने का) कोई आदेश नहीं आया है। कल शाम को डीएम की तरफ से एक नोटिस आया था, उस पर चर्चा करने के बाद उसका जवाब देंगे।" #FarmersProtest pic.twitter.com/ZHYYyGns0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2021
आज किसानों की महापंचायत
बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत बुलाई है. यहां के GIC मैदान में शुक्रवार सुबह 11 बजे महापंचायत की जाएगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसानों ने देर रात ही गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच करना शुरू कर दिया था. रात ही धरना स्थल की बिजली भी बहाल की गई है.
Agitating farmers raise slogans 'Jai Jawan, Jai Kisan', 'Inquilab Zindabad' at Ghazipur border (Delhi-Uttar Pradesh); visuals from early morning.
Uttar Pradesh Police and Provincial Armed Constabulary (PAC) deployed left the protest site late last night. https://t.co/V9FzAA2dXJ pic.twitter.com/UABDcL08UD
— ANI (@ANI) January 29, 2021
यूपी सरकार द्वारा आंदोलन खत्म कराने के मौखिक आदेश के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े रहे थे. टिकैत ने रोते हुए कहा कि वे आत्महत्या कर लेंगे, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. टिकैत ने कहा था कि शुक्रवार सुबह से बड़ी संख्या में किसान धरनास्थल पर जुटना शुरू होंगे.
दिल्ली में ट्रैफिक डाइवर्ट
उधर दिल्ली पुलिस ने कहा कि सिंघु, औचंदी, मंगेश, सबोली, पिआउ मनियारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खोले गए हैं. आम जन की सुविधा के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है. इसे DSIDC नरेला के पास NH44 के पास डाइवर्ट किया गया है.
Singhu, Auchandi, Mangesh, Saboli, Piau Maniyari borders closed. Lampur, Safiabad, Singhu school & Palla toll tax borders opened. Traffic diverted from NH44 near DSIDC Narela. Avoid Outer Ring Road, GTK Road & NH 44: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) January 29, 2021
दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि आउटर रिंग रोड, GTK रोड और NH44 से न जाएं. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरने को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अलर्ट पर रहते हुए ऐसा फैसला किया गया है.
यह भी पढ़िएः Live Update: गाजीपुर बॉर्डर पर कार्रवाई के डर से रातभर जागते रहे राकेश टिकैत के समर्थक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.