Gujrat: प्रेमी के साथ भागी लड़की तो गांववालों ने सिर मूंड़ा, चेहरे पर पोती कालिख

पुलिस के अनुसार, उसके शीघ्र बाद लड़की के परिवार ने उसे उसी जनजाति के एक अन्य पुरुष से शादी के लिए बाध्य किया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2021, 04:22 PM IST
  • जानिए क्या है पूरी घटना
  • 22 लोगों को किया गया अरेस्ट
Gujrat: प्रेमी के साथ भागी लड़की तो गांववालों ने सिर मूंड़ा, चेहरे पर पोती कालिख

पाटनः गुजरात के पाटन जिले के एक गांव में एक व्यक्ति के साथ भाग जाने पर 14 वर्षीय एक लड़की का कुछ ग्रामीणों ने कथित रूप से सिर मूंड़ दिया और उसके चेहरे पर कालिख पोतकर उसे घुमाया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

22 लोगों को किया गया गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि हारजी गांव में 10 नवंबर को कथित तौर पर हुई इस घटना के सिलसिले में अबतक कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि वादी जनजाति के लोगों ने लड़की को अपने प्रेमी के साथ भाग जाने पर दंडस्वरूप उसका सिर मूंड़ दिया एवं उसके चेहरे पर कालिख पोत दी. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इन लोगों का दावा है कि लड़की ने अपनी हरकत से उनकी जनजाति को बदनाम किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लोग उसे ‘शुद्ध करने ’ के रिवाज के तौर पर उसका सिर मूंड़ते हुए और उसके चेहरे पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं और लड़की रोती-चिल्लाती दिख रही है. ग्रामीणों ने लड़की और उसके प्रेमी को दंड के तौर पर गांव में घुमाया भी.

शादी करने के लिए भी किया मजबूर
पुलिस के अनुसार, उसके शीघ्र बाद लड़की के परिवार ने उसे उसी जनजाति के एक अन्य पुरुष से शादी के लिए बाध्य किया. पुलिस अधीक्षक (पाटन) अक्षयराज मकवाना ने कहा,हमने इस सिलसिले में 35 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
 ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी दिग्गज अफरीदी का कोहली की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान, इन्हें बताया बेस्ट
जिसके साथ भागी उसके खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ लड़की भागी थी, उसके विरूद्ध बलात्कार एवं बाल यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसमें इस व्यक्ति पर आरोप है कि वह लड़की को अगवा कर खेड़ा जिले के डाकोर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा आरापियों पर किशोर न्याय अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की संबंधित धाराएं लगायी .

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़