क्या मुंबई पुलिस की छवि को फिर सुधार पाएंगे हेमंत नगराले?

मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हेमंत नगराले ने बुधवार की शाम को अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. उनका कहना है कि वह मुंबई पुलिस की छवि को सुधारने का काम करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2021, 09:10 AM IST
  • हेमंत नगराले ने नए पुलिस कमिशनर के तौर पर अपना कार्यभाल संभाल लिया है.
  • हेमंत का कहना है कि वह मुंबई पुलिस इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है
क्या मुंबई पुलिस की छवि को फिर सुधार पाएंगे हेमंत नगराले?

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) को हटाकर उनकी जगह हेमंत नगराले (Hemant Nagrale) को यह जिम्मेदारियां सौंपी गई है. इस बात का जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा था कि परमबीर को डीजी होम गार्ड बनाया गया है. अब अपनी इस नियुक्ति को लेकर हेमंत नागराले का कहना है कि वह शहर की पुलिस की छवि सुधारने की पूरी करेंगे.

मुंबई पुलिस की छवि सुधारने का काम करेंगे हेमंत

हाल ही में हेमंत ने कहा वह न सिर्फ मुंबई पुलिस की छवि को सुधारेंगे, बल्कि ‘खोई विश्वसनीयता’ बहाल करने के लिए कार्य करेंगे.

नागराले ने बीते बुधवार की शाम मुंबई पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला. इससे पहले दोपहर को मुंबई पुलिस आयुक्त रहे परमवीर सिंह का स्थानांतरण होमगार्ड में करने की घोषणा की गई थी.

मुश्किल दौर से गुजर रही है मुंबई पुलिस

नया पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में नागराले ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि मुंबई पुलिस मुश्किल दौर से गुजर रही है.. मेरे अधिकारियों एवं कर्मियों और आप सभी की सहायता से इस समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने मुझे नियुक्त किया है और मैंने कार्यभार ग्रहण किया है.’’

NIA और ATS जांच कर रही है

भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच अधिकारी ने कहा कि उनके अधिकारियों की कोशिश मुंबई पुलिस विभाग की छवि सुधारने की होगी. उन्होंने कहा, ‘‘गत कुछ दिनों से आप देख रहे हैं, इस तरह अधिकारियों का शामिल होना ठीक नहीं हैं. NIA और ATS जांच कर रही है. चल रही जांच पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.’’ उन्होंने यह बात सचिन वाजे की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा की गई गिरफ्तारी के संदर्भ में की.

ये भी पढ़ें- पांच साल में 40 हजार जवानों ने लिया वॉलेंटियरी रिटायरमेंट, 6 हजार से अधिक ने दिया इस्तीफा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़