नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में राजधानी दिल्ली की स्थिति को परेशानी में डाल दिया है. हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आने से लोगों में डर बढ़ने लगा है. संकट के इस दौर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पूरे मामले में पक्ष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर भय और भ्रम फैलाया गया.
सिसोदिया के बयान पर की टिप्पणी
एक मीडिया इंटरव्यू में गृहमंत्री शाह ने दिल्ली में कोरोना के मामलों को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कथन से असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि जून के दूसरे सप्ताह के आसपास, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि 31 जुलाई अंत तक 5.50 लाख लोग वायरस से संक्रमित हो जाएंगे.
#WATCH Let me make it clear. Under PM Modi's leadership, India is going to win both the battles: Home Minister Amit Shah to ANI on the fight against #COVID19 and the tensions on the Line of Actual Control in Eastern Ladakh pic.twitter.com/FBvkXZ9olZ
— ANI (@ANI) June 28, 2020
उन्होंने कहा कि था दिल्ली में कोई जगह नहीं बचेगी, कोई बेड नहीं बचेगा और स्थिति काफी मुश्किल हो जाएगी.
इस बयान से लोगों में डरः शाह
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस बयान का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि यह एक फैक्टर भी जिसने दिल्ली से पलायन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मैं उनके अनुमान को सही-गलत नहीं ठहराना चाहता, लेकिन यह कहता हूं कि इस बयान से लोगों में डर की स्थिति बनी.
#WATCH After Manish Sisodia’s statement (of 5.5 lakh cases by July-end), PM also asked me, Home Ministry, to help Delhi Govt. Soon after, a coordination meeting was called and a number of decisions, including testing of all individuals in containment zones, were taken: Amit Shah pic.twitter.com/V02XBgciRE
— ANI (@ANI) June 28, 2020
अमित शाह ने कहा कि राजधानी के वर्तमान हालात को देखते हुए मैं अब विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली में 31 जुलाई तक 5.5 लाख मामलों की स्थिति नहीं आएगी.
अमित शाह ने किया साफ, राजधानी में नहीं है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में पाए गए रिकॉर्ड मरीज