नई दिल्ली: हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. यह वही दिन था जब भारत ने कारगिल युद्ध को सफलतापूर्वक जीत लिया था और अपनी चौकियों पर वापस नियंत्रण कर पाकिस्तान को खदेड़ दिया था.
आज शहीदों को याद करने का दिन
आज शहीदों को याद करने का दिन है. 23 साल पहले आज ही के दिन भारतीय सेना के शूरवीरों ने करगिल की चोटियों पर धोखे से घुसे आतंकियों के भेष में पाकिस्तानी सेना को खदेड़ दिया था. इस मौके पर कारगिल के द्रास में वो वीर सैनिक जमा हुए जहां पर उन्होंने करीब दो महीने तक जंग लड़ी थी.
3 मई 199 को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी. दो महीने से अधिक समय तक इस जंग में भारत ने पाकिस्तान को उसकी हद बता दी और 26 जुलाई 1999 की तारीख इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई. ऐसे में आज के दिन अपने देश के वीर सपूतों और शहीदों को याद करके लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं.
खासकर इस दिन वीरों को याद किया जाता है. आप भी कारगिल विजय दिवस के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ ये मैसेज साझा कर सकते हैं.
Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes
शहीदों का सींचा हुआ ये चमन है,
इसे अपने खून से सजाएंगे हम तुम..
जो दुश्मन आएगा मुकाबिल हमारे
उसे इस जहां से मिटाएंगे हम तुम..
Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes
वतन से मोहब्बत है कितनी, ये बयां नहीं करूंगा
सौ दफा भी मर जाऊं इसपे, फिर भी सिसकियां नहीं भरूंगा..
Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes
तुम चलवाओ तोप गने मशीनें
हम सीना अड़ा देंगे
तुम दिलवाओ हमें फांसी,
खून से शहीदों की फौज बना देंगे
Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes
सोने की चिड़िया ये, देश हमारा है
इसके लिए हम सिर को कटाएंगे
दे देंगे अपनी जान, ओय मेरी भारत माता
भारत देश हमारा, जान से हमको प्यारा
दे देंगे अपनी जान, ओय मेरी भारत माता
1999 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान जवानों द्वारा किए गए बलिदान को याद करते हुए. सभी को याद करके दिल से यही आवाज निकलती है, जय हिंद... कारगिल विजय दिवस!
इसे भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: जब भारत ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, जानें 7 सवालों के जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.