इस्लामाबादः पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने विवाह और पारिवारिक संबंधों सहित विभिन्न कारणों से पांच वर्षो के दौरान 214 विदेशियों को नागरिकता प्रदान की है. मीडिया की खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई.समा टीवी ने बताया कि आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, पिछले पांच वर्षो में 214 विदेशियों को पाकिस्तानी नागरिकता दी गई थी. दस्तावेजों के अनुसार, 214 में से 159 भारतीय शामिल हैं.
जानिए किस साल कितने लोगों ने ली नागरिकता
दस्तावेजों से पता चलता है कि दो भारतीयों को पिछले महीने पाकिस्तानी नागरिकता मिली थी, जबकि 55 को 2019 में, 43 को 2018 में, 27 को 2021 और 18 को 2022 में और 18 को पिछले साल राष्ट्रीयता दी गई थी.समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मंजूरी के लिए मंत्रालय के पास अभी भी हजारों आवेदन लंबित हैं.
जानिए क्या है कारण
अधिकारियों ने कहा कि विवाह, पारिवारिक संबंध, पेशे या लंबे समय से पाकिस्तान में रहने के कारण इन विदेशी लोगों को नागरिकता दी गई थी.
दस्तावेजों से आगे पता चला कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने 11 अफगानी नागरिकों को पाकिस्तानी नागिरकता प्रदान की है. 2022 में 4, 2021 में 1, 2020 में 3, 2019 में 2 और 2018 में 1 अफगानी नागरिक को नागरिकता दी गई.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बड़ी बात, जानिए क्या बोले
पिछले पांच वर्षो में तीन चीनी नागरिकों को भी पाकिस्तानी राष्ट्रीयता प्रदान की गई, जबकि चार बांग्लादेशियों, एक इतालवी, एक स्विस, तीन अमेरिकी, दो कनाडाई और चार ब्रिटिश नागरिकों को इस अवधि के दौरान पाकिस्तानी नागरिकता दी गई. समा टीवी ने बताया कि बर्मा, फिलीपीन, मोल्दोवा, किर्गिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के 20 से अधिक नागरिकों को भी इसी अवधि में पाकिस्तानी नागरिकता मिली.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.