पाकिस्तानी जासूसों को भारत ने 'खदेड़ा'! एजेंसियों की रडार पर भारतीय रेल के कुछ कर्मचारी

पकड़े गए पाकिस्तानी उच्चायोग के दोनों जासूस को भारत ने पाकिस्तान भेज दिया है. वहीं दोनों अधिकारियों के खिलाफ जासूसी मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि भारतीय रेलवे के कुछ कर्मचारियों से जल्द ही पूछताछ हो सकती है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 2, 2020, 12:51 PM IST
    • पाकिस्तानी जासूसों को भारत ने 'भगाया'
    • जासूसों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की FIR
    • एजेंसियों की रडार पर रेलवे के कुछ कर्मचारी
पाकिस्तानी जासूसों को भारत ने 'खदेड़ा'! एजेंसियों की रडार पर भारतीय रेल के कुछ कर्मचारी

नई दिल्ली: जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी उच्चायोग के दोनों कर्मियों को बाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान वापस भेजा गया. बीएसएफ ने दोनों को पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले किया.

पाकिस्तानी जासूसों को भारत ने 'भगाया'

पाकिस्तान उच्चायोग के वीज़ा विभाग के 2 कर्मी जासूसी गतिविधियां करते हुए पकड़े जाने के बाद उनको 24 घंटे में देश छोड़े जाने के आदेश दिए गए थे. जिसके चलते बीते सोमवार की देर शाम अटारी-वाघा सरहद पर सड़क के रास्ते यह दोनी पाकिस्तानी आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन पाकिस्तान जाने के लिए अटारी सरहद पर आईसीपी पर दो गाड़ियों में परिवारों समेत पहुंचे. जिसके बाद पाकिस्तान को इन दोनों जासूसों को सौंप दिया गया.

जासूसों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की FIR

दोनों अधिकारी आबिद और ताहिर के पास से सेना से जुड़े महत्त्वपूर्ण दस्तावेज पकड़े गए थे. दिल्ली पुलिस ने दर्ज की अपनी एफआईआर एफआईआर में खुलासा किया कि पाकिस्तान एंबेसी में काम करने वाले ISI एजेंट आबिद और ताहिर को करोलबाग से जब पकड़ा गया तो उनके पास से क्लासिफाइड सीक्रेट डॉक्यूमेंट बरामद हुआ. जो सेना के मूवमेंट और डिप्लॉयमेंट से सम्बंधित थे.

FIR में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आबिद और ताहिर पाकिस्तान में बैठे ISI के अधिकारी के इशारे पर भारतीय रेलवे और भारतीय सेना में पैसे के दम पर घुसपैठ करने की कोशिश में थे.

एजेंसियों की रडार पर रेलवे के कुछ कर्मचारी

पाकिस्तानी जासूस मामले में जांच एजेंसियों के रडार पर भारतीय रेलवे के कुछ कर्मचारी भी आ गए हैं, जिनसे जल्द ही स्पेशल सेल और मिलिट्री इंटेलीजेन्स भी पूछताछ कर सकती है. इनमें से कुछ कर्मचारियों को आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. जांच एजेंसियां इनसे पता लगाना चाहती है कि रेलवे के इन कर्मचारियों से क्या जानकारी या डॉक्यूमेंटस लिए गए थे और कब इनकी मुलाकात पाकिस्तानी जासूसों से हुई थी.

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के कुल केस 2 लाख के पास! जानिए, TOP-5 राज्यों का क्या है हाल?

दिल्ली के करोलगाब से पकड़े गए दोनों अधिकारियों के साथ ड्राइवर के तौर पर ISI का एजेंट जावेद भी मौजूद था. जब आबिद और ताहिर को एजेंसियों ने मौके से पकड़ा तो प्लान के तहत ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे ISI एजेंट ने भागने की कोशिश की जिसमें पाकिस्तान एम्बेसी की गाड़ी का सामने वाला शीशे भी टूट गया, काफी मुश्किलों के बाद जावेद को पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें: देश के कुछ राज्यों में कोरोना खत्म, कहीं खतरनाक स्तर तक पहुंचा संक्रमण

इसे भी पढ़ें: गंभीर मुद्दों पर सियासत कांग्रेस का चरित्र? अब चीन-भारत सीमा विवाद पर उठाए सवाल

ट्रेंडिंग न्यूज़