नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line Of Actual Control) पर तनातनी अब तक बरकरार है. दोनों देशों के बीच कई स्तर की वार्ता हो चुकी है और सामान्य गति से आगे भी बढ़ रही है. फिर भी भारत सरकार लद्दाख में सतर्क रहना चाहती है. भारत को मित्र देश फ्रांस ने बड़ी मदद की है जिससे वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.
फ्रांस देगा मल्टी रोल ट्रांसपोर्ट टैंकर एयरक्राफ्ट्स
आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच भारतीय वायुसेना (IAF) अपनी ताकत और अधिक बढ़ाने जा रही है. यह ताकत कोई और नहीं बल्कि राफेल विमान देने वाला भारत का 'दोस्त' फ्रांस ही बढ़ाएगा.
क्लिक करें- UAE में अचानक पलटा प्रवासी भारतीय का भाग्य, रातों रात बन गया करोड़पति
विदित हो कि भारत सरकार फ्रांस के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जिसमें वह 6 एयरबस 330 मल्टी रोल ट्रांसपोर्ट टैंकर एयरक्राफ्ट्स खरीदेगी. यह एक मल्टी-रोल मिड-एयर रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट है और इसके आने से लद्दाख में भारतीय वायुसेना की स्थिति पहले की तुलना में और भी बेहतर हो जाएगी.
एक दशक से जारी है कोशिश
उल्लेखनीय है कि फ्रांस के साथ डील के बारे रक्षा मंत्रालय के शीर्षस्थ अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई है. सूत्रों के से मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ब्रिटिश कंपनी से लीज पर एयरबस 330 MRTT को लेना चाहती है और फ्रांसीसी प्रस्ताव में कम दरों पर 5-7 साल पुराने एयरक्राफ्ट्स शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि वायुसेना पिछले एक दशक से एमआरटीटी एयरक्राफ्ट्स को खरीदने के लिए काफी उत्सुक रही है क्योंकि ये वायुसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा देगा. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ये डील बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234