नई दिल्लीः Indian Space Association: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंडियन स्पेस असोसिएशन (ISPA) का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि एयर इंडिया पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जहां जरूरत नहीं है, वहां सरकारी नियंत्रण खत्म करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं इंडिया स्पेस असोसिएशन के गठन के लिए आप सभी को बधाई देता हूं.'
स्पेस सेक्टर में हो रहे बड़े सुधार
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेस सेक्टर और स्पेस टेक को लेकर वर्तमान में देश में जो बड़े सुधार हो रहे हैं, वो इसी की एक कड़ी है.
Our approach to Space reforms is based on four pillars -- freedom to private sector in innovation, role of Govt as an enabler, to make youth future-ready, & to see the Space sector as a resource for the progress of common man: PM Modi at the launch of Indian Space Association pic.twitter.com/59YsJKjzIv
— ANI (@ANI) October 11, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि स्पेस रिफॉर्म्स के चार स्तंभ हैं. प्राइवेट सेक्टर को इनोवेशन की छूट, एनेबलर के तौर पर सरकार की भूमिका, भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करना और आम आदमी के लिए स्पेस सेक्टर को विकास के तौर पर देखना.
देशवासियों की प्रगति का माध्यम है स्पेस सेक्टर
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा स्पेस सेक्टर, 130 करोड़ देशवासियों की प्रगति का एक बड़ा माध्यम है. हमारे लिए स्पेस सेक्टर यानी सामान्य मानव के लिए बेहतर मैपिंग, इमेजिंग और कनेक्टिविटी की सुविधा और आंत्रेप्रोन्योर्स के लिए शिपमेंट से लेकर डिलीवरी तक बेहतर स्पीड.
जेपी और नानाजी देशमुख को किया याद
पीएम ने जय प्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को भी याद किया. उन्होंने कहा कि देश के दो महान सपूत भारत रत्न जय प्रकाश नारायण और भारत रत्न नानाजी देशमुख की आज जयंती है. आजादी के बाद इन दोनों महापुरुषों ने देश को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई. इनका जीवन दर्शन आज भी हमको प्रेरणा देता है. पीएम ने कहा, 'मैं जय प्रकाश नारायण जी और नानाजी देशमुख जी को नमन करता हूं'
यह भी पढ़िएः कश्मीर में दो आतंकी ढेर, नागरिकों को निशाना बनाने वाला भी मारा गया
बता दें कि इंडियन स्पेस असोसिएशन में नेल्को ग्रुप (टाटा), भारती एयरटेल, लार्सन एंड ट्रूबो, वनवेब, अनंत टेक्नोलॉजी, मैपमाय इंडिया, वालचंदनागर इंडस्ट्री आदि शामिल हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.