नई दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद किया. पार्टी की ओर से एक बयान में कहा गया कि 2014 के बाद ही नेहरू की प्रासंगिकता बढ़ी है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
शांतिवन पहुंचे खड़गे और सोनिया गांधी
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने 'शांतिवन' पहुंचकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. खड़गे ने ट्वीट किया, " पंडित नेहरू - आधुनिक भारत के निर्माता. 21वीं सदी की कल्पना उनके असीम योगदान को याद किये बिना नहीं की जा सकती."
जयराम रमेश का ट्वीट
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "आज 'भारत जोड़ो यात्रा' का 68वां दिन है और नेहरू की 133वीं जयंती भी. संयोग से अंग्रेज़ी और हिंदी के अलावा मराठी में भी उन पर एक अच्छी किताब आई है.'' उन्होंने कहा, '' इतिहास से छेड़छाड़ करने वाले मौजूदा सरकार से जुड़े लोग उन्हें बदनाम और कलंकित करना जारी रखेंगे. लेकिन जवाहर लाल नेहरू प्रेरणा देते रहेंगे. उनकी प्रासंगिकता 2014 के बाद ही बढ़ी है.'' राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके योगदान को याद किया. मोदी ने ट्वीट किया, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. हम राष्ट्र के लिए उनके योगदान को भी याद करते हैं.” देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू का जन्म 1889 में हुआ था और वह कांग्रेस के एक प्रमुख नेता व स्वतंत्रता सेनानी थे. 1964 में प्रधानमंत्री के पद पर रहने के दौरान उनका निधन हो गया था. नेहरू के नाम भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे लंबे समय तक काम करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इसे भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कितनी बदलेगी राहुल गांधी की छवि, जानें विशेषज्ञों की राय में किस एक चीज की जरूरत थी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.