इस पार्टी ने थामा बीजेपी का दामन लेकिन लोकल यूनिट ने कहा- हम रहेंगे 'विपक्षी खेमे' के साथ

जेडीएस के केरल में दो विधायक हैं. राज्य सरकार में इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर के. कृष्णकुट्टी जेडीएस के ही विधायक हैं. राज्य यूनिट का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर भले ही पार्टी ने एनडीए का दामन थामा हो लेकिन केरल में जेडीएस पहले की तरह गठबंधन जारी रखेगी. यूनिट का कहना है कि वो बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2023, 11:41 PM IST
  • जेडीएस ने थामा है एनडीए का दामन.
  • केरल यूनिट ने कहा-हम एलडीए के साथ.
इस पार्टी ने थामा बीजेपी का दामन लेकिन लोकल यूनिट ने कहा- हम रहेंगे 'विपक्षी खेमे' के साथ

नई दिल्ली. कर्नाटक में मजबूत जनाधार वाली जनता दल सेकुलर ने भले ही बीजेपी का दामन थाम लिया हो उसकी लोकल यूनिट ने विपक्ष खेमे के साथ रहने की घोषणा की  है. दरअसल जेडीएस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का दामन थामा था. इसके एक दिन बाद खबर आई कि जेडीएस की केरल यूनिट ने राज्य के सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ बने रहने का फैसला किया है. सीपीएम की अगुवाई वाली केरल सरकार में जेडीएस कोटे से मंत्री भी हैं. 

केरल में जेडीएस के दो विधायक
जेडीएस के केरल में दो विधायक हैं. राज्य सरकार में इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर के. कृष्णकुट्टी जेडीएस के ही विधायक हैं. राज्य यूनिट का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर भले ही पार्टी ने एनडीए का दामन थामा हो लेकिन केरल में जेडीएस पहले की तरह गठबंधन जारी रखेगी. यूनिट का कहना है कि वो बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते हैं. 

क्या बोले राज्य पार्टी अध्यक्ष
राज्य में जेडीएस के दूसरे विधायक मथ्यू टी थॉमस हैं जो केरल में पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा-हम सात अक्टूबर को मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में भविष्य को लेकर फैसला किया जाएगा. हम इस मामले को लेकर कानूनी पक्ष पर भी राय ले रहे हैं. लेकिन राजनीति और हमारा स्टैंड महत्वपूर्ण है. हम बीजेपी और एनडीए को उनकी नीतियों की वजह से सपोर्ट नहीं कर सकते. 

कांग्रेस नेता ने की अपील-जेडीएस को बाहर करें
वहीं राज्य में नेता विपक्ष वीडी सतीशन ने सीपीएम से अपील की है कि अगर वो इंडिया गठबंधन को लेकर गंभीर हैं जो जेडीएस को बाहर का रास्ता दिखाएं. सतीशन ने यह भी आरोप लगाया है कि जेडीएस, सीपीएम और एलडीएफ अपने दोहरे मापदंड प्रदर्शित कर रहे हैं. दरअसल वीडी सतीशन कांग्रेस के नेता हैं. कांग्रेस और सीपीएम दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़िएः BJP के इस MP ने दिया विवादित बयान, राजनाथ को मांगनी पड़ गई माफी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़