जेल से बाहर आया जेसिका का गुनहगार मनु शर्मा

दिल्ली के जेसिका लाल हत्याकांड के करीब 19 साल बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषी सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 2, 2020, 09:03 PM IST
    • जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा को रिहा किया गया
    • मनु शर्मा जेसिका लाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा था
जेल से बाहर आया जेसिका का गुनहगार मनु शर्मा

नई दिल्ली: दिल्ली में सभी को दहला देने वाले जेसिकालाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा को रिहा करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा को रिहा करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि मनु शर्मा जेसिका लाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है. आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा ने अपने रिहाई की मांग की थी.

इस आधार पर किया गया रिहा

 

आपको बता दें कि सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) की बैठक में मनु शर्मा की समय पूर्व रिहाई की सिफारिश की गई. इसके बाद इस सिफारिश को उपराज्यपाल को अवगत कराया गया. सजा समीक्षा बोर्ड उन कैदियों को रिहा करने की समीक्षा करता है जिसका आचरण जेल में सही रहता है. करीब 19 कैदियों को रिहा करने का फैसला सजा समीक्षा बोर्ड द्वारा लिया गया था जिस पर आखिरी फैसला उपराज्यपाल द्वारा लिया गया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि  37 मामले मेरिट के आधार पर एसआरबी के सामने आए थे. इनमें से 22 मामले निर्धारित मापदंड के आधार पर रिहाई के योग्य पाए गए.

क्या है जेसिका मर्डर केस

मशहूर मॉडल जेसिका लाल की 29 अप्रैल 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जेसिका की दोषी ने बहुत संकीर्ण सोच का परिचय देते हुए एक सामान्य बात पर उसे गोली मार दी थी. बताया जाता है कि जेसिका ने दोषी को शराब परोसने से मना कर दिया था. बाद में अदालत में ये साबित हो गया था कि उसका हत्यारा और कोई नहीं मनु शर्मा था.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी लॉ मेकर का चीन पर प्रहार! भारत के खिलाफ चीनी आक्रामक रवैये पर नाराजगी

19 साल से ऊपर जेल में रह चुका है मनु शर्मा

गौरतलब है कि जेसिका का गुनाहगार 19 सालों से भी अधिक समय तक जेल में रह चुका है. इसे दिल्ली उच्च न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. जेल सूत्रों से पता चला है कि मनु शर्मा का आचरण अच्छा रहा था. वो जेल के हर अच्छे एक्टीविटीज ने हिस्सा लेता था और अपने जुर्म की सजा पूरा कर चुका है. मनु शर्मा के अच्छे आचरण को देखते हुए उसे सेमी ओपन जेल में और फिर ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

आपको बता दें कि कुछ साल पहले जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल ने भी दोषी मनु शर्मा को जेल से रिहा करने को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी. उनका कहना था कि मनु शर्मा को जेल से छोड़े जाने पर उन्हें कोई एतराज नहीं है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़