नई दिल्ली: Jharkhand Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में एक ट्रेन पटरी से उतर गई है. ट्रेन का नाम हावड़ा मेल था, जो हावड़ा से मुंबई में जा रही थी. इस हादसे में रेल की 14 बोगियां पटरी से उतरी गई. इस दौरान दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें 18 बच्चे भी बताए जा रहे हैं. इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आई है.
हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतरी. इस हादसे में फिलहाल 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. लोकोमोटिव नंबर 37077 है. ये हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच हुआ. घटना 30 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे हुई. ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतरीं और वे मालगाड़ी से टकरा गईं.
ड्राइवर की सूजबूझ से टला बड़ा हादसा
रेलवे के अधिकारियों मुताबिक हादसे में कई में लोगों की जान जा सकती थी. लेकिन ट्रेन के चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाई. उसने तुरंत ट्रेन की स्पीड कम कर दी थी. यही कारण है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जब चक्रधरपुर रेल मंडल पर इमरजेंसी अलर्ट आया तो सूचना पाकर सब घबरा गए. लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.
क्यों बेपटरी हुई बोगियां?
जहां हादसा हुआ, वहां पहले से ही एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी. इसके वैगन ट्रैक पर ही थे. जब हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आई तो वैगन्स से टकराकर इसके कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए.
ये है हेल्पलाइन नंबर
भारतीय रेलवे ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर.
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
पी एंड टी 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790
ये भी पढ़ें- यूपी में 'लव जिहाद' पर उम्रकैद की सजा! योगी सरकार ने पेश किया विधेयक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.