नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली स्थित एक अदालत ने 2016 के राजद्रोह मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और नौ अन्य के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है. यह आरोप पत्र दिल्ली पुलिस ने दायर किया था. जिस पर संज्ञान लेकर कन्हैया कुमार को 15 मार्च को तलब किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (CMM) पंकज शर्मा ने दिल्ली पुलिस को मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने के करीब एक साल बाद सोमवार को आरोपपत्र का संज्ञान लिया. कन्हैया के अलावा मामले के अन्य आरोपियों में JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य शामिल हैं. इन पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है.
यह भी पढ़िएः - दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, 'आरोपी ने टूलकिट बनाने की बात कबूल की'
सात अन्य आरोपी भी शामिल
मामले में जिन सात अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, उनमें कश्मीरी छात्र आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईया रसूल, बशीर भट और बशारत शामिल हैं. उनमें से कुछ जेएनयू, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र हैं.
Online सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा है कि दस्तावेजों के साथ आरोपपत्र पर गौर किया गया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओ के तहत अपराध का संज्ञान लिया गया है.
27 फरवरी 2020 के आदेश के अनुरूप उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी गृह विभाग ने पहले अनुमति दे दी है.
अदालत ने यह भी कहा कि आरोपियों को जांच अधिकारी के जरिए 15 मार्च को तलब किया जाता है. सभी पक्षों को इस आदेश की प्रति ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए भेजी जाएगी.
यह धाराएं लगाई गई हैं
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (राजद्रोह), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 471 (फर्जी कागज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का वास्तविक की तरह इस्तेमाल करना), 143 (अवैध सभा का हिस्सा होना के लिए दंड), 149 (अवैध सभा का हिस्सा होना), 147 (दंगा करना) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
यह भी पढ़िएः पाकिस्तान की ऑनलाइन 'खालिस्तानी' साजिश, आतंकियों को विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.