नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर खालिस्तानी गतिविधियों पर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी साइबर एक्सपर्ट खालिस्तानी आतंकियों को ऑनलाइन विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग देने की तैयारी है.
दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा
खुफिया इनपुट्स के मुताबिक कई खालिस्तानी एलिमेंट्स सोशल मीडिया के जरिये कुछ पंजाब के खालिस्तानी तत्वों को विस्फोटक बनाने और उसको जोड़ने के लिंक भेज रहे हैं. भारत के खिलाफ खतरनाक प्लानिंग की जा रही है.
विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में मौजूद सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े एक आतंकी के बारे में जानकारी मिली है कि वो पंजाब में मौजूद खालिस्तानी एलिमेंट्स को विस्फोटक बनाने के लिंक भेज रहा है.
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में ISI ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, SFJ और खालिस्तानी टाइगर फोर्स के कमांडर से मीटिंग किया उसके बाद साइबर एक्सपर्ट के जरिये विस्फोटक की ट्रेनिंग सोशल मीडिया पर देने का प्लान तेज किया गया है.
SFJ को फंडिंग कर रही है ISI
खुफिया सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI 'SFJ' को बड़े पैमाने में फंडिंग कर रही है. ISI ने SFJ को फंडिंग करने के लिए स्पेन, कनाडा, UK और थाईलैंड में सेंटर बनाए हैं.
आतंकी गुट बब्बर खालसा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, पाकिस्तानी हैंडलर के जरिये हथियारों की पंजाब में स्मगलिंग में जुटे राजस्थान और हरियाणा में भी खालिस्तान समर्थित गुटों की मूवमेंट देखी गई.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, 'आरोपी ने टूलकिट बनाने की बात कबूल की'
टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस का खुलासा
वहीं दिल्ली पुलिस ने टूलकिट केस में बड़ा खुलासा करते हुए ये बताया है कि खालिस्तानी संगठन PJF का टूलकिट से सीधा संबंध है. टूलकिट दिशा बनाई, एडिट की, शेयर भी की.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिशा ने व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर टूलकिट शेयर की. टूलकिट के लिए ई-मेल अकाउंट शांतनु ने बनाया.
इसे भी पढ़ें- दिशा रवि को UAPA में फंसने का था खौफ, निकिता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
पाकिस्तान की एक और ऑनलाइन ट्रेनिंग वाली साजिश के खुलासे के बाद एजेंसियां अलर्ट पर हैं. आतंकिस्तान जितनी साजिशें क्यों न रच ले, लेकिन उसका नापाक मंसूबा कामयाब नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- 'टूलकिट' की आरोपी को कांग्रेस का समर्थन, खालिस्तानी लिंक पर बड़ा खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.