श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ‘चिल्लई कलां’ या चिल्लई कालन की शुरआत 21 दिसंबर से होने वाली है. ऐसे में जमे हुए पानी के पाइप, हड्डियों को गलाने वाली ठंड ने सोमवार को कश्मीरियों को आगे के ठंडे मौसम के लिए तैयार रहने के लिए आगाह किया गया है. 40 दिनों तक चलने वाली चिल्लई कालन की अवधि हर साल 31 जनवरी को समाप्त होती है. यह लोगों के लिए बहुत मुश्किलें लेकर आती है. 40 दिन के इस समय में क्या होता है, इसके बारे में सब कुछ जानते हैं.
कश्मीरियों को करनी पड़ती है तैयारी
अनिश्चित बिजली सप्लाई के साथ, लकड़ी का कोयला और विलो विकर में बुना हुआ मिट्टी का चूल्हा अभी भी कश्मीरियों के लिए चिल्लई कालन की ठंड को झेलने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. चिल्लई कलां की ठंड के दौरान जिंदा रहने के लिए कश्मीरी उच्च कैलोरी वाली चीजें खाते हैं.
ये भी पढ़िए- गुजरात में ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान, नाव में मिली 400 करोड़ की हेरोइन
क्या है चिल्लई कलां
इस एक महीने के समय में रात के तापमान में काफी गिरावट रहती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्र में ये स्थिति गंभीर होती है. दोनों जगहों पर अधिकतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है. भीषण ठंड के कारण, डल झील, वुलर झील समेत कई अन्य जलाशय जम जाते हैं.
माइनस में चला गया तापमान
सोमवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 5.8, पहलगाम में माइनस 7.4 और गुलमर्ग में माइनस 5.5 था. लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 19.0 नीचे, लेह में शून्य से 18.0 नीचे और कारगिल में शून्य से 11.5 नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 3.2, कटरा में 4.2, बटोटे में 1.7, बनिहाल में 3.0 और भद्रवाह में शून्य से 1.8 नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हो सकता है.
ये भी पढ़िए- मुस्लिम धर्म परिवर्तन करें और मंदिरों में पूजा करें, बोले हिंदू संगठन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.