Karnataka sex-CD scandal: भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली ने कर्नाटक की डीके शिवकुमार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई जांच की मांग की है जिसके बाद एक बार फिर से कर्नाटक सेक्स-सीडी कांड की चर्चा होने लगी है. ऐसे में कई लोग इस घटना को समझने और जरकीहोली के आरोपों के पीछे की सच्चाई को जानने का प्रयास कर रहे हैं.
राजनीतिक करियर खत्म करने के लिये शिवकुमार ने रची थी साजिश
हम आपको इस मामले का समझाने की कोशिश करते हैं. दरअसल मार्च 2021 में एक कथित सेक्स-सीडी जारी की गई थी जिसने पूरे राज्य में भूचाल ला दिया था. इस मामले में जिस बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था तत्कालीन जलसंसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली जिन्हें इस घटना के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. बीजेपी विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला ने दावा किया था कि रमेश जरकीहोली ने उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके उनके साथ शारीरिक संबंध बनाये और उनका यौन शोषण किया.
अब रमेश जरकीहोली ने इस घटना के पीछे कांग्रेस नेता शिवकुमार का हाथ बताया और कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की उनकी साजिश थी, जिसके चलते उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा.उल्लेखनीय है कि यह कांड पश्चिम बंगाल चुनाव से कुछ वक्त पहले आया जिसका खामियाजा बीजेपी को कई मोर्चों पर भुगतना पड़ा.
सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं रमेश जरकीहोली
अब बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली ने इस मामले को सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता शिवकुमार पर उनका राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सेक्स-सीडी कांड में शामिल महिला समेत पूर्व पत्रकार नरेश और छह लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
रमेश ने दावा किया है कि सीडी की साजिश में राज्य के सैकड़ों नेता, बेंगलुरु में अफसर और आला अधिकारी फंसे हैं जिसको लेकर उनके पास 120 सबूत हैं लेकिन वो इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी नहीं करेंगे.जरकीहोली ने आरोप लगाया कि शिवकुमार ने साजिश के तहत उनका यह वीडियो बनवाया है.
उन्होंने कहा, 'मैं डेढ़ साल से इंतजार कर रहा हूं. शिवकुमार ने मेरी सीडी जारी की और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. बिना कोई गलती किए मुझे भुगतना पड़ा. मैं अपने सारे सबूत सीबीआई को सौंप दूंगा.1985 में, शिवकुमार और मैं राजनीति में आए. मैं राडो घड़ी पहना था और इंडस्ट्री चलाता था. शिवकुमार मेरे पास फटी चप्पल लेकर आए थे. अब उनके पास हजारों करोड़ रुपये है.'
कांग्रेस का पतन करने में रमेश ने निभाई थी अहम भूमिका
गौरतलब है कि मार्च, 2021 में जारी कथित सेक्स-सीडी कांड के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी जरकीहोली को मंत्रिमंडल से हटा दिया था.जरकीहोली ने बीजेपी के सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और राज्य से कांग्रेस को पछाड़ने के लिये ऑपरेशन लोटस का अहम हिस्सा बने थे.वह राज्य में जेडीएस और कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को गिराने में सबसे आगे थे.
आपको बता दें कि जरकीहोली के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले में एक 'बी रिपोर्ट' दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि आरोप या अन्य आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है. वर्तमान में, रमेश जरकिहोली राज्य में कैबिनेट पद की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: लखनऊ में उमरान मलिक की जगह क्यों खेले युजवेंद्र चहल, जीत के बाद भारत के गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.