नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में देशभर में मचा बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर तरफ धरना-प्रदर्शन, पुलिस से झड़प और विरोध की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. इस बीच CAA के खिलाफ बढ़ रही आग की ज्वाला कर्नाटक तक पहुंच गई है.
कर्नाटक तक पहुंची CAA पर विरोध की ज्वाला
बैंगलुरु में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लागू है. इसके बावजूद लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिन्हें हटाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची. लेकिन प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
Karnataka: Left parties hold protest in Bengaluru against the amended #CitizenshipAct & #NRC. Visuals from Mysore Bank Circle area. Section 144 is imposed in the city. pic.twitter.com/f3LIjzqOHu
— ANI (@ANI) December 19, 2019
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
कर्नाटक के कलबुर्गी में भी नागरिकता कानून के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है. भारी तादात में लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जिन्हें पुलिस ने हटाने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हल्की झड़प भी देखने को मिली.
Karnataka: Consortium of Left wing & Muslim organisation hold protest in Kalaburagi against #CitizenshipAmendmentAct. Police have detained more than 20 protesters. pic.twitter.com/DzDZXcknYo
— ANI (@ANI) December 19, 2019
नागरिकता पर बवाल को लेकर सरकार सख्त
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बेंगलुरु में आज बड़े प्रदर्शन की आशंका है, इसी के मद्देनज़र पुलिस कड़ी कर दी गई है. कर्नाटक सीएम बीएस. येदियुरप्पा ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की है. साथ ही बैंगलुरू में जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
Karnataka CM: Congress is behind protests against CAA, &because of people like UT Khader situation is becoming like this. Taking care of Muslims is our responsibility. Request all to maintain peace. If Congress leaders continue to support protests then they'll face consequences. pic.twitter.com/jx8obOtNIw
— ANI (@ANI) December 19, 2019
इसे भी पढ़ें: CAA पर बवाल करने वाले देश के दुश्मन! रोजाना करते हैं 30 से 35 हजार करोड़ का नुकसान
पूरे देश में विपक्षी पार्टियां नागरिकता संशोधन कानून को मुद्दा बनाकर मामले को हवा देने की कोशिश में जुट गया है. पार्टियां इसपर राजनीति कर रही हैं, जिसका खामिया देश के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: CAA विरोध के नाम पर पूरी दिल्ली अस्त व्यस्त कर दी प्रदर्शनकारियों ने