हिन्दुस्तान का ऐलान सुन लो पाकिस्तान: एक्शन प्लान से नहीं बचेगी दहशतगर्दों की जान

पाकिस्तान हर मौके पर नापाक करतूत से अपनी औकात दिखा ही देता है. इस वक्त भी वो आतंक के खात्मे को लेकर बेचैन है. लेकिन हिन्दुस्तान के सेना प्रमुख ने जिस एक्शन प्लान का ऐलान किया है, उससे पाकिस्तान में खौफ पनप रहा है...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2020, 05:30 AM IST
    • आतंकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन प्लान!
    • हिंदुस्तान के जनरल का ऐलान सुन लो पाकिस्तान
    • आतंक के 'सर्वनाश' की तैयारी से बर्बाद आतंकिस्तान
    • नापाक करतूत की तो नहीं बचेगी दहशतगर्दों की जान
हिन्दुस्तान का ऐलान सुन लो पाकिस्तान: एक्शन प्लान से नहीं बचेगी दहशतगर्दों की जान

नई दिल्ली: Pok के खोने का डर और लगातार आतंकियों के खात्मे से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कश्मीर में छिप कर बैठे पाकिस्तान परस्त आतंकियों के बीच जबरदस्त खलबली मची है. कश्मीर के दहशतगर्दों को अपनी जान का इस कदर डर सता रहा है कि वो अपने संगठन का नाम बदलने को मजबूर हैं. आतंकियों को लगता है कि पहचान बदलने से उनकी जान भी बच जाएगी और वो अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे. मगर हिंदुस्तान के जनरल को इस बात की भी पूरी खबर है. 

हिंदुस्तान के जनरल का ऐलान सुन लो पाकिस्तान

भारत के जनरल ने जो ऐलान किया है उसे पाकिस्तान को अपने दिल-ओ-दिमाग में फिट कर लेना चाहिए, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का कहना है कि "ये आतंक को दोबारा जिंदा करने की साज़िश है. ये दूसरे नाम से एक और आतंकी संगठन है. इसे भी सरहद के उस ओर से समर्थन हासिल है और इससे भी उसी तरह से निपटा जाएगा."

आतंकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन प्लान!

6 मई 2020 को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज़ नायकू को भारतीय सेना ने जहन्नुम का रास्ता दिखाया था. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान कोरोना से लड़ने के बजाए आतंकवाद को बढ़ावा देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है. पाकिस्तान अब भी भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के एजेंडे पर काम कर रहा है और सेना पाकिस्तान को सटीक तरीके से जवाब देना जारी रखेगी.

आतंक के 'सर्वनाश' की तैयारी से बर्बाद आतंकिस्तान

आर्मी चीफ ने कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और घुसपैठ की साज़िश का करारा जवाब देगी. नरवणे ने बताया कि "6 महीने तक दुनिया भर में झूठ फैलाने के बाद भी पाकिस्तान को जिस तरह दुनिया का साथ नहीं मिला. उसके बाद हमें लग रहा था कि पाकिस्तान कुछ और कदम उठाएगा ताकि वो दुनिया का ध्यान खींच सके. हम इस तरह की किसी भी हरकत के लिए तैयार हैं, हमारे पास आतंकी घुसपैठ और आतंक से निपटने की पुख्ता तैयारी है."

नापाक करतूत की तो नहीं बचेगी दहशतगर्दों की जान

आतंक पर भारत के कड़े प्रहार से पाकिस्तान बौखला गया है. खुफिया सूत्रों की मानें तो नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी आर्मी फायरिंग की आड़ में BAT एक्शन को अंजाम देने की फिराक में है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना प्रभावित देशों के आसमान में नीली रोशनी, क्या ये 'एलियन शिप' थे

पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए बॉर्डर पर सेना की मौजूदगी भी बढ़ा रहा है. लेकिन आतंक के आकाओं और पाकिस्तान के हुक्मरान समझ ले की उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: चीन के इन 3 पापों का हिसाब करेगा 7 देशों का चक्रव्यूह

इसे भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज पर वित्तमंत्री: 'आत्मनिर्भर भारत को दुनिया में दिलानी है पहचान'

ट्रेंडिंग न्यूज़