LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद में आज सर्वे और वीडियोग्राफी का काम पूरा, अब आगे क्या होगा? यहां मिलेगी हर जानकारी

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे का दूसरा दिन पूरा हो गया है, इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. आज ज्ञानवापी के आखिरी 2 तहखानों का सर्वे किया गया. ज्ञानवापी के गुंबद पर चढ़कर भी वीडियोग्राफी की गई. मस्जिद की पश्चिमी दीवार की भी वीडियोग्राफी कराई गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 15, 2022, 02:42 PM IST
  • काशी में सत्य की सबसे बड़ी मापी?
  • श्रृंगार देवी विवाद में अब तक क्या हुआ?
LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद में आज सर्वे और वीडियोग्राफी का काम पूरा, अब आगे क्या होगा? यहां मिलेगी हर जानकारी
Live Blog

15 May, 2022

  • 13:18 PM

    वाराणसी: ज्ञानवापी में आज सर्वे का काम पूरा हो गया है. वीडियोग्राफिक सर्वे के बाद कागजी कार्रवाई जारी है. आज ज्ञानवापी के आखिरी 2 तहखानों का सर्वे किया गया. ज्ञानवापी के गुंबद पर चढ़कर भी वीडियोग्राफी की गई. मस्जिद की पश्चिमी दीवार की भी वीडियोग्राफी कराई गई.

  • 11:43 AM

    ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो गया है, कागजी कार्यवाही जारी है.

  • 11:36 AM

    सूत्रों का दावा है कि अब लगभग सर्वे का काम आखिरी चरण में पहुंचा. थोड़ी देर में सर्वे का काम पूरा हो जायेगा.

  • 11:35 AM

    गुंबद की वीडियोग्राफी पूरी हुई हो गई. नमाज वाली जगह पर सर्वे हो रही है.

  • 10:39 AM

    धूल और मिट्टी की वजह से दूसरी बार सर्वे का काम रोकना पड़ा था. अंदर ब्लॉक में भरी धूल और मिट्टी हुई है. मिट्टी जमने से आकृतियों की वीडियोग्राफी नहीं हो पा रही थी. सफाईकर्मियों ने सफाई करके धूल हटाई, सर्वे फिर से शुरू हुआ.

  • 10:20 AM

    जिस मिट्टी का जिक्र ASI को सर्वे करने के आदेश में किया गया था, उसकी भी वीडियोग्राफी करवाई गई है.

  • 09:49 AM

    वाराणसी मस्जिद के तहखाने में भीतर जमा मिट्टी को सफाई कर्मचारी साफ कर रहे हैं. भीतर वीडियोग्राफी की टीम कैमरे की लाइट के अलावा अलग से लाइट का इस्तेमाल कर रही है.

  • 09:48 AM

    ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. कई साल से बंद तहखाने में सुरंगनुमा जगह दिखाई दी. रविवार को मस्जिद के पश्चिमी भाग में सर्वे हो रहा है.

  • 09:42 AM

    वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम 65% तक पूरा हो चुका है. अभी भी काफी समय बचा है.

  • 09:42 AM

    वाराणसी: एडवोकेट कमिश्नर के अनुमति के बाद मस्जिद के गुंबद के ऊपर चढ़कर वीडियोग्राफी शुरू हो गई है. गुंबद में नक्कासी की वीडियोग्राफी कराई जा रहा है.

  • 09:00 AM

    आज सर्वे टीम मस्जिद में तहखाने के आखिरी 2 कमरों की वीडियोग्राफी कर रही है.

  • 08:45 AM

    सर्वे की प्रक्रिया शुरू

    ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम शुरू हो चुका है. बता दें, आज पश्चिमी दीवारों का सर्वे होगा. गुंबदों का भी आज सर्वे किया जाएगा. वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी हो रही है. दोनों पक्ष के लोग सर्वे में शामिल हैं. आज कई और तहखानों का सर्वे होगा. करीब 60% हिस्सों का आज सर्वे होगा.

  • 08:34 AM

    सुबह 8 बजे से दूसरे दिन सर्वे का काम शुरू हो गया. अच्छी बात रही है कि कल (शनिवार) सर्वे बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. जहां एक ओर सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है वहीं दूसरी ओर इस मामले में राजनीति भी जमकर हो रही है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले में मोदी सरकार पर हमला करते हुए धमकी वाली भाषा तक का इस्तेमाल कर दिया.

    AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'आप हुकूमत को नहीं बदल सकते, क्योंकि आपका वोट बैंक कभी नहीं रहा. पहले बाबरी हुआ, अब ज्ञानवापी का हो रहा है. तुमने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छिना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे. ज्ञानवापी मस्जिद थी है और रहेगी.'

  • 08:32 AM

    सर्वे में बीते 10 दिनों में काफी कुछ हुआ, जमकर राजनीति हुई. हंगामा हुआ और सर्वे भी हुआ.

    मौजूदा सर्वे से जुड़ी अहम तारीख

    6 मई- सबसे पहला सर्वे 
    7 मई- सर्वे को लेकर हंगामा
    11 मई- याचिका पर सुनवाई पूरी
    12 मई- सर्वे को लेकर नया फैसला 
    14 मई- मस्जिद के भीतर 40% सर्वे
    आज- बाकी हिस्सों का सर्वे शुरू

  • 08:20 AM

    ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में आज सर्वे का दूसरा दिन है. कल से भी ज्यादा आज सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मैदागीन से ही पुलिस लोगों को रोक रही है. वाराणसी के DCP ने कहा है कि दर्शनार्थियों के लिए कोई रोक नहीं है.

  • 12:13 PM

    ज्ञानवापी मस्जिद में आज के सर्वे का काम पूरा हो गया है. लिखित रूप में रिपोर्ट तैयार की जा रही है. सर्वे टीम बाहर आ गई है. आज मस्जिद के पश्चिमी दीवार का सर्वेक्षण हुआ. ज्ञानवापी के मुंशी मोहम्मद एजाज सर्वे से संतुष्ट हैं. 40 प्रतिशत सर्वे हो गया.

  • 11:13 AM

    वाराणसी: बंद पड़े तहखाने में कुल 5 कमरे मिले. तहखाने के 3 कमरे तक का सर्वे पूरा हो गया है. 29 सालों से बंद पड़े कमरों के दरवाजे जर्जर अवस्था में मिले.

  • 11:01 AM

    सर्वेक्षण टीम में चिकित्सकों की टीम भी शामिल है, खतरनाक विषैले छोटे जीव-जन्तुओं से निपटने के लिये चिकित्सकों भी टीम के साथ हैं. बंद पड़े तहखाने के सर्वे के लिये विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.

  • 10:59 AM

    ज्ञानवापी सर्वे के लिए मस्जिद के अंदर 51 लोग मौजूद हैं. डीएम, कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा मौजूद हैं. मुस्लिम पक्ष से अधिवक्ता रईस अहमद अंसारी, अधिवक्ता एकलाख अहमद, एडवोकेट मुमताज अहमद मौजूद हैं. अभय नाथ यादव नहीं आए हैं.

  • 10:23 AM

    ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर पी चिदम्बरम का बड़ा बयान

    नरसिम्हा राव की सरकार में हम worship act लेकर आए थे. हम मानते हैं कि place of worship में कोई बदलाव नहीं होना चहिए. इससे समाज में conflict पैदा होगा. जिससे बचने की जरूरत है.

  • 10:12 AM

    दो कमरे का सर्वे पूरा हो चुका है, जानकारी के अनुसार अब तक सर्वे का काम सुचारू रूप से जारी है. मौके पर डीएम और कमिश्नर मौजूद हैं.

  • 09:06 AM

    ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर सर्वे जारी है, आप नीचे दिए वीडियो के जरिए तस्वीरें देखिए..

  • 09:04 AM

    वाराणसी: मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ याद सर्वे में शामिल नहीं हैं. अभय नाथ यादव का मोबाइल बंद है, मुस्लिम पक्ष के वकील अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने गांव गए हैं.

  • 08:54 AM

    वाराणसी: सभी पक्षकारों के मोबाइल फोन को चौक थाने में जमा कराया गया. कार्यवाही की जानकारी गुप्त रखने के लिए मोबाइल जब्त हुआ.

  • 08:53 AM

    ज्ञानव्यापी मामला: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ मामले की सुनवाई करेंगे. दरअसल, ज्ञानवापी मामले की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट का लिखित आदेश आया है. आदेश में सिर्फ इतना ही लिखा है कि मामला जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लगाया जाए. सुनवाई कब होगी, यह आदेश में स्पष्ट नहीं है.

  • 08:42 AM

    ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण: वाराणसी में मस्जिद के आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. 500 मीटर के दायरे में दुकानें बंद हैं, क्योंकि मस्जिद का वीडियोग्राफी सर्वे शुरू हो चुका है.

  • 08:40 AM

    वाराणसी, यूपी में ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण के लिए सुरक्षा पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि 'लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम हैं, दर्शन अच्छे से हो और सब कुछ ठीक रहे.'

  • 08:38 AM

    ज्ञानवापी में सर्वे का काम शुरू हो चुका है. सर्वे टीम सभी पक्षकारों के साथ ज्ञानवापी परिसर के अंदर गई. ज्ञानवापी के अंदर तीनों कोर्ट कमिश्नर पहुंचे. कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में सर्वे टीम वीडियोग्राफी करेगी.

  • 08:37 AM

    सर्वे को लेकर पहले से ही ज्ञानवापी परिसर में तगड़ी सुरक्षा बंदोबस्त की गई है. कोर्ट कमिश्नर के पहुंचने से पहले भारी सुरक्षा बल तैनात है.

  • 08:35 AM

    काशी में मंदिर-मस्जिद विवाद

    1991- स्वयंभू विश्वेश्वर नाथ मंदिर की तरफ से मामला दर्ज हुआ. प्लाट संख्या 9130 मौजा शहर खास के दो हिस्सों का हवाला दिया गया. नौबतखाना और मस्जिद के दावे पर सवाल उठाए गए. मंदिर की जगह पर मस्जिद बनी होने का दावा किया गया. अदालत ने प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट का ज़िक्र किया. इसके बाद सिविल जज ने मुकदमा ख़ारिज कर दिया. इसके खिलाफ पुनरीक्षण अर्जी मंजूर कर ली गई. ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की मांग उठी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI सर्वे पर रोक लगा दी.

  • 08:34 AM

    अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद

    1936 में पहली बार मुकदमा दर्ज हुआ. वाराणसी ज़िला अदालत में याचिका दी गई. दीन मोहम्मद ने याचिका दायर की थी. परिसर को मस्जिद की ज़मीन घोषित करने की मांग की गई. 1937 में अदालत ने फैसला सुनाया था. दीन मोहम्मद का दावा खारिज हुआ. विवादित स्थल पर नमाज पढ़ने की अनुमति मिली. 1991 में स्वयंभू विश्वेश्वर नाथ मंदिर की तरफ से मामला दर्ज कराया गया. मंदिर की जगह पर मस्जिद का दावा किया गया.

  • 08:32 AM

    हिंदू पक्ष की 3 बड़ी मांगें

    1). मंदिर का हिस्सा घोषित हो ज्ञानवापी परिसर
    2). मुस्लिमों के आने पर प्रतिबंध लगे
    3). मंदिर का पुनर्निर्माण हो

  • 08:32 AM

    मुस्लिम पक्ष की मांग- वीडियोग्राफी पर रोक लगे

    कोर्ट का फैसला- तय समय पर वीडियोग्राफी हो

  • 08:32 AM

    मुस्लिम पक्ष की मांग- दूसरे कोर्ट कमिश्नर नियुक्त हों

    कोर्ट का फैसला- 2 अतिरिक्त कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए

  • 08:31 AM

    मुस्लिम पक्ष की मांग- कोर्ट कमिश्नर हटाए जाएं

    कोर्ट का फैसला- कोर्ट कमिश्नर बरकरार रहेंगे

  • 08:29 AM

    ज्ञानवापी में वीडियोग्राफी क्यों?

    कोर्ट के आदेश के बाद सर्वेक्षण हो रहा है. दोनों तहखानों का भी सर्वे होगा. वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होगी. वीडियोग्राफी के लिए कमिश्नर नियुक्त किए गए थे. मस्जिद के नीचे अवशेष का पता चल सकेगा. मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की जानकारी मिलेगी. ऐसे ही फैसले से राम मंदिर का रास्ता साफ हुआ था. अयोध्या में मंदिर के अवशेष की जानकारी मिली थी.

  • 08:28 AM

    क्या है श्रृंगार देवी विवाद?

    अगस्त 2021 में 5 महिलाओं ने मुकदमा दाखिल किया. मस्जिद परिसर में मौजूद श्रृंगार देवी के रोजाना दर्शन की मांग की. वाद स्वीकारते हुए जज ने कोर्ट कमीश्नर की नियुक्ति की. कोर्ट ने मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी का आदेश दिया.

  • 08:27 AM

    श्रृंगार देवी विवाद में अब तक क्या हुआ?

    अगस्त 2021- रोजाना पूजा की अनुमति मांगी
    8 अप्रैल 2022- कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए
    8 अप्रैल 2022- अजय मिश्रा  कोर्ट कमिश्नर  नियुक्त
    6 मई 2022- ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरु
    7 मई 2022- मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का विरोध किया
    7 मई 2022- कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग
    7 मई 2022- वीडियोग्राफी नहीं हो पाई
    9 मई 2022- कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
    9 मई 2022- सर्वे की नई तारीख पर सुनवाई
    10 मई 2022- अगले दिन के लिए सुनवाई टली
    11 मई 2022- सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित रखाट
    12 मई 2022- कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग खारिज
    12 मई 2022- दोबारा सर्वे शुरु करने के आदेश

ट्रेंडिंग न्यूज़