दिल्ली में भी टिड्डियों का प्रकोप, डीजे साउंड बजाकर भगाएगी केजरीवाल सरकार

इस समय देश के कई हिस्सों में टिड्डी दल का कहर छाया हुआ है इससे किसानों की फसलों को भी बड़ा नुकसान हो रहा है. दिल्ली में भी टिड्डी दल पहुंच गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 27, 2020, 07:08 PM IST
दिल्ली में भी टिड्डियों का प्रकोप, डीजे साउंड बजाकर भगाएगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भी टिड्डियों का कहर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार ने कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है. दिल्ली में टिड्डियों के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. बैठक में विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, डायरेक्टर एग्रीकल्चर, डीएम साउथ दिल्ली, डीएम वेस्ट दिल्ली मौजूद हैं. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि डीजे साउंड बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जाएगा. 

दिल्ली साउथ और साउथ वेस्ट जिले में हाई अलर्ट

केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली के साउथ, वेस्ट और साउथ वेस्ट जिले के डीएम को हाई अलर्ट रहने को कहा गया है और उन्हें तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार इस मामले में एडवाइजरी भी जारी करेगी. साथ ही हवाओं का रुख साउथ दिल्ली की तरफ ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की साजिश: करतारपुर कॉरिडोर अचानक खोलने का फैसला

अगर हवा का रुख बदलता है तो दिल्ली की तरफ टिड्डियों का आना हो सकता है इसलिए हर पहलू की समीक्षा की जा रही है.

दिल्ली एनसीआर में भी टिड्डियों का प्रकोप

आपको बता दें कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, दौलताबाग फ्लाईओवर पर टिड्डियों का दल मंडरा रहा है. हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पहले से टिड्डियों ने फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. फसलों के ऊपर टिड्डी दलों को मंडराते देखकर किसान परेशान हैं और उन्हें भगाने की कोशिशों में जुटे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़