Madhya Pradesh Elections: किसानों के मुद्दे पर आमने-सामने हुई कांग्रेस-BJP, कमलनाथ ने शिवराज पर बोला हमला

Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 का आयोजन राज्य की विधान सभा के सभी 230 सदस्यों की सीटों पर नवंबर 2023 में या उससे पहले होने वाला है, इसको देखते हुए अभी से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. विधानसभा चुनावों को देखते हुए जहां सत्ताधारी पार्टी प्रचार में लगी हुई है तो वहीं पर विपक्षी दल सच और झूठ का दावा कर अपने हमले बोल रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 26, 2023, 07:59 AM IST
  • पीएम मोदी ने किया था किसानों की आय बढ़ने का दावा
  • किसानों के मुद्दे पर आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी
Madhya Pradesh Elections: किसानों के मुद्दे पर आमने-सामने हुई कांग्रेस-BJP, कमलनाथ ने शिवराज पर बोला हमला

Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 का आयोजन राज्य की विधान सभा के सभी 230 सदस्यों की सीटों पर नवंबर 2023 में या उससे पहले होने वाला है, इसको देखते हुए अभी से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. विधानसभा चुनावों को देखते हुए जहां सत्ताधारी पार्टी प्रचार में लगी हुई है तो वहीं पर विपक्षी दल सच और झूठ का दावा कर अपने हमले बोल रहा है.

किसानों के मुद्दे पर आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी

मध्यप्रदेश चुनाव को देखते हुए किसान और उनकी आय को एक बड़ा मुद्दा माना जा रहा है और अब किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो गये हैं. कांग्रेस की कमान जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संभाल रखी है तो भाजपा की कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ में है. अब तो किसानों की हाय (बददुआ) और हाय-हाय (छाती पीटने) तक बात पहुंच गई है.

पीएम मोदी ने किया था किसानों की आय बढ़ने का दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते रोज रीवा आगमन हुआ था, इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा होने का भी दावा किया था. उन्होंने कहा था कि गेहूं का उत्पादन साढ़े चार गुना हो गया है, धान का उत्पादन साढ़े पांच गुना हो गया है, सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है और मूंग का उत्पादन सात गुना हो गया है.

अब प्रधानमंत्री से भी झूठ बोल रहे हैं शिवराज

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा हमला बोला.

उन्होंने कहा, ‘शिवराज जी, जनता तो आपको पहले से ही झूठ की मशीन कहती रही है, अब तो आपने प्रधानमंत्री को भी अपने झूठ में शामिल कर लिया है. आपने किसानों की कर्जमाफी बंद कर दी, आपने किसानों को एमएसपी पर मिलने वाला बोनस बंद कर दिया, आपने 34 लाख किसानों को डिफॉल्टर बना दिया, आपने किसानों की बिजली महंगी कर दी, आपने किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया. फिर भी कह रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा हो गई, यह ताज्जुब की बात है! आखिर कितना झूठ बोलेंगे?’

पहले से कम हुई है किसानों की आय

कमलनाथ ने आगे कहा, ‘सच तो यह है कि किसानों की आमदनी पहले की तुलना में कम हो गई है. किसानों में हाहाकार मचा हुआ है, इसलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि झूठ बोलना बंद कर दीजिए, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है, बल्कि किसानों की हाय दोगुनी हो गई है. किसानों की हाय को लेकर कोई सत्ता में नहीं बना रह सकता, इसलिए किसान और मध्य प्रदेश की जनता अब आपको बाय-बाय कहने वाली है.’

हाय-हाय ही करेंगे कमलनाथ

कमलनाथ के बयान का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर दोहराया और कहा, ‘जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. वो तो हाय-हाय ही करेंगे. मैं अकेले रीवा का उदाहरण दे रहा हूं, गेहूं का उत्पादन साढ़े चार गुना हो गया है, जाकर देख लें. धान का उत्पादन साढ़े 5 गुना हो गया है. सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है. मूंग का उत्पादन सात गुना हो गया है. अब कमलनाथ बेचारे किसान की बात क्या जानें, खेतों से उनका वास्ता क्या है.’

इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बबीता फोगाट ने निगरानी समिति पर लगाए गंभीर आरोप, रिपोर्ट छीने जाने का किया दावा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.

ट्रेंडिंग न्यूज़