महाराष्ट्र: 3 नाबालिग लड़कियों ने खुद को किडनैप कराया, कारण K-pop बैंड BTS क्यों?

Maharashtra News: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले की रहने वाली ये लड़कियां एक की उम्र 11 साल और दो की उम्र 13 साल है. वे अपने पसंदीदा के-पॉप बैंड के सदस्यों से मिलने के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा के लिए आवश्यक धन जुटाने के लिए पुणे जाने की योजना बना रही थीं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 30, 2024, 04:25 PM IST
  • पसंदीदा के-पॉप बैंड बीटीएस के सदस्यों से मिलने की चाहत
  • तीनों लड़कियों ने रचा नाटक
महाराष्ट्र: 3 नाबालिग लड़कियों ने खुद को किडनैप कराया,  कारण K-pop बैंड BTS क्यों?

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन नाबालिग लड़कियों ने पैसे जुटाने और बेहद लोकप्रिय BTS पॉप बैंड के सदस्यों से मिलने के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा करने के लिए खुद के अपहरण का नाटक किया.

पुलिस के अनुसार, लड़कियां एक 11 साल की और दो 13 साल की हैं. महाराष्ट्र के धाराशिव जिले की हैं. उन्होंने अपने पसंदीदा के-पॉप बैंड बीटीएस के सदस्यों से मिलने के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा के लिए आवश्यक धन कमाने के लिए पुणे की यात्रा करने की योजना बनाई थी.

पुलिस ने बताया कि 27 दिसंबर को धाराशिव पुलिस को हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि तीन लड़कियों को ओमेरगा तालुका से स्कूल वैन में जबरन ले जाया गया है. जांच करने पर पुलिस को पता चला कि फोन नंबर ओमेरगा से पुणे जा रही राज्य परिवहन बस में यात्रा कर रही एक महिला का था.

पुलिस ने बस को तब पकड़ा जब वह सोलापुर जिले के मोहोल इलाके से गुजरी. तीनों लड़कियां बस में सवार पाई गईं और उन्हें एक महिला यात्री और स्थानीय पुलिस की सहायता से बस से बाहर निकाला गया.

बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए मोहोल इलाके के एक पुलिस स्टेशन में लाया गया. ओमेरगा पुलिस टीम नाबालिगों के माता-पिता के साथ पुलिस स्टेशन भी पहुंची.

अगले दिन पूछताछ के दौरान लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वे पुणे जाने, वहां काम करने और अपने पसंदीदा बीटीएस बैंड के सदस्यों से मिलने के लिए दक्षिण कोरिया जाने के लिए पैसे कमाने की योजना बना रही थीं.

ये भी पढ़ें- Black Moon 2024: साल खत्म होने से पहले चांद हो जाएगा 'काला', भारत में इतने बजे आकाश कर देगा हैरान!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़