MP: जहर मंगाकर युवक ने दी जान, गृह मंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर FIR का दिया निर्देश

गृह मंत्री ने कहा कि यह स्थिति साफ होनी चाहिए कि कुछ लोग इस ई-कॉमर्स साइट के जरिये जहर और गांजे की आपूर्ति आखिर कैसे कर सकते हैं?  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 25, 2021, 02:30 PM IST
  • जानिए क्या है पूरा मामला
  • 4 महीने से चक्कर काट रहा परिवार
MP: जहर मंगाकर युवक ने दी जान, गृह मंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर FIR का दिया निर्देश

इंदौरः मध्यप्रदेश के इंदौर में 18 साल के एक युवक ने ऑनलाइन सल्फास मंगाकर जान दे दी. इस मामले के सामने आने के बाद पिता की गुहार पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को गुरुवार को निर्देश दिया कि ई-कॉमर्स कंपनी के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाए. 
हैरानी की बात ये है कि यह व्यक्ति अपने बेटे को जहरीले पदार्थ की ऑनलाइन आपूर्ति पर ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लेकर पिछले चार महीने से पुलिस और प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. 

क्यो बोले गृहमंत्री
मिश्रा ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया कि मैंने शहर के एक युवक द्वारा अमेजन से ऑनलाइन जहर (सल्फास) मंगाकर जान देने की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अफसरों से कहा है कि वे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करें और उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएं.

 उन्होंने बताया, ‘‘मैंने पुलिस अफसरों से यह भी कहा है कि अगर अधिकारी नोटिस मिलने के बावजूद हाजिर नहीं होते हैं, तो उन्हें पुलिसिया तरीके से लाकर पूछताछ की जाए. गौरतलब है कि प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने हाल ही में एक पादप आधारित स्वीटनर (स्टीविया) की आड़ में मादक पदार्थ गांजे का अवैध व्यापार करने वाले गिरोह का खुलासा करने के बाद अमेजन इंडिया के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के संबद्ध प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ेंः Shakti Mills Gangrape: क्यों फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला, HC ने बताई वजह

पूछा कैसे बेच सकते हैं ऐसे सामान
गृह मंत्री ने कहा कि यह स्थिति साफ होनी चाहिए कि कुछ लोग इस ई-कॉमर्स साइट के जरिये जहर और गांजे की आपूर्ति आखिर कैसे कर सकते हैं? हमने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और हम इनमें कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट को लेकर एक नीति बनाकर केंद्र को भेजेगी ताकि इन ऑनलाइन वाणिज्यिक मंचों से होने वाली अवैध आपूर्ति पर रोक लग सके. 

जानिए क्या है पूरा मामला
स्थानीय फल विक्रेता रंजीत वर्मा ने इंदौर दौरे पर आए गृह मंत्री मिश्रा से गुरुवार को ही मुलाकात की. इस दौरान फल विक्रेता ने अपने बेटे आदित्य वर्मा (18) द्वारा जुलाई में ऑनलाइन ऑर्डर देकर सल्फास मंगाने और यह जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की घटना को लेकर इस ई-कॉमर्स कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने तथा इसके संबंधित अफसरों की गिरफ्तारी की गुहार की.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़