नई दिल्ली: कोरोना वायरस उन मजदूरों के लिए काल बनकर आया है जो बेचारे किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. आय के स्रोत समाप्त हो जाने के कारण घर जाने को मजबूर ये श्रमिक पैदल चलकर घरों की ओर जा रहे हैं. रास्ते में अगर बैलगाड़ी, ट्रक या बस जैसी कोई भी सवारी मिलती है तो वे उसका सहारा ले रहे हैं.
दिल चीर देने वाली बात ये है कि बेचारे मजदूर जिस वाहन का प्रयोग कर रहे हैं वही यम का वाहन साबित होता है. रूह कांपने वाली दर्दनाक खबर देश के कई हिस्सों से आ रही हैं. हालांकि केंद्र सरकार विशेष ट्रेन चलवाकर मजदूरों को घर भेजने का प्रबंध कर रही है लेकिन ये विशेष ट्रेनें सभी मजदूरों को घर तक छोड़ने में सक्षम नहीं हैं.
मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा
मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर रात 60 से अधिक मजदूरों की बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात गुना के कैंट थानाक्षेत्र में मजदूरों की बस और ट्रक में टक्कर हो गई.
गौरतलब है कि इस हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर मौत गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए. घायलों का स्थानीय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे.
मुजफ्फरनगर में भी सड़क हादसे के शिकार हुए 6 मजदूर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक रोडवेज बस ने मजदूरों को कुचल दिया. सहरानपुर रोड पर बुधवार देर रात हुई इस घटना में 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये मजदूर पंजाब में काम करते थे और पैदल ही अपने घर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- हिन्दुस्तान का ऐलान सुन लो पाकिस्तान: एक्शन प्लान से नहीं बचेगी दहशतगर्दों की जान
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौक के पास बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक घायल हो गए हैं. इससे पहले औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटकर 15 मजदूरों की मौत हो गयी थी.