मोदी सरकार का बड़ा फैसला, NPR अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2020, 05:03 PM IST
    • NPR, NRC, और CAA के विरोध में शाहीन बाग़ समेत देश के कई हिस्सों में इसका हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था
    • पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये निर्णय लिया गया.
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, NPR अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

दिल्ली: कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर यानी कि एनपीआर को अपडेट करने की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया है.  

आपको बता दें कि एनपीआर की प्रक्रिया कई राज्य 1 अप्रैल से शुरू करने जा रहे थे लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसके संभावित खतरों का आकलन करते हुए गृह मंत्रालय ने इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

दिल्ली, यूपी और बिहार सरकार ने लॉकडाउन में गरीबों को दिया अनोखा तोहफा, जानिए यहां

एनपीआर का हुआ था विरोध

उल्लेखनीय है कि विपक्ष के द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का जमकर विरोध किया गया था. NPR, NRC, और CAA के विरोध में शाहीन बाग़ समेत देश के कई हिस्सों में इसका हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था और लगातार इसे वापस लेने का दबाव सरकार पर बनाया जा रहा था.

कोरोना के खतरे के कारण किया गया स्थगित

आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये निर्णय लिया गया. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फिलहाल NPR को स्थगित करने की मुख्य वजह कोरोना वायरस है क्योंकि पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉक डाउन है.

CAA रैली में जड़ा था थप्पड़, शिवराज सरकार ने डीएम-एसडीएम को हटाया

21 दिन के लिए लॉक डाउन है पूरा देश

आपको बता दें कि कल पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की थी. पीएम ने कहा था कि अगर इन 21  दिनों तक देशवासी घर से बाहर निकले तो पूरा देश 21 साल पीछे चला जायेगा. आपको बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस से कुल 570 लोग संक्रमित हो चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक इससे 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़