आप ने ट्विटर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, कोशिश है...

मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवाद हर दिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच आप ने ट्विटर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2022, 12:35 PM IST
  • आप ने ट्विटर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
  • सीएम समेत इन बड़े नेताओं को भेजा था न्योता
आप ने ट्विटर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, कोशिश है...

मुंबईः मुंबई में हनुमान चालीसा पर राजनीति दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. इस बीच हनुमान चालीसा पाठ मामले में अब आम आदमी पार्टी (आप) भी कूद गई है. आम आदमी पार्टी की मुंबई ईकाई ने रविवार को इस चालीसा का पाठ किया. आप की ओर से ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. पार्टी की ओर से इस पाठ में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे को भी इस पाठ में आमंत्रित किया गया था.

हनुमान चालीसा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा

आप ने ''भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा" शीर्षक से ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत की. आप की ओर से इसका आयोजन करते हुए कहा गया कि वह भाजपा के प्रयासों से आहत है. आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां गड़बड़ी पैदा करने के लिए हनुमान चालीसा का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल प्रॉक्सी की तरह किया जा रहा है.

आप ने कहा कि हनुमान चालीसा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आप को इस बात का दुख है कि भाजपा, राणा दंपत्ति और मनसे अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.

आप ने ट्विटर का क्यों किया इस्तेमाल

इस ट्विटर स्पेस को लेकर आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि हनुमान हमारे दिलों में वैसे ही बसते हैं जैसे भगवान राम के दिल में. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के दिल में बजरंगबली है, वह कभी भी दूसरों को कष्ट देने के लिए इसका प्रयोग नहीं करेगा.

प्रीति ने कहा कि हमने राजनीतिक दलों को हनुमान चालीसा के सही अर्थ के बारे में याद दिलाने के लिए ऐसा किया और एक अलग तरीके के बारे में सोचा.

ये भी पढ़ें- इस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने की थी भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, नौकरी से निकाला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़