Emirates flight: मुंबई में 36 राजहंस के मिले शव, प्लेन की चपेट में आने से हुई मौत

Mumbai Emirates flight: वन अधिकारियों ने कहा कि मुंबई के घाटकोपर के पास एक इलाके में राजहंस के 36 शव पाए गए और यह पता लगाने के लिए खोज शुरू की गई है कि क्या और भी शव हैं?

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 21, 2024, 10:00 AM IST
  • पक्षियों के फ्लाइट की चपेट में आने से उठे सवाल
  • कम से कम 36 राजहंस की मौत
Emirates flight: मुंबई में 36 राजहंस के मिले शव, प्लेन की चपेट में आने से हुई मौत

मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई के घाटकोपर में पंतनगर के लक्ष्मी नगर इलाके में एमिरेट्स की एक फ्लाइट की चपेट में आने से कम से कम 36 राजहंस की मौत हो गई. बताया गया कि अमीरात की उड़ान ईके 508 ने रात 9.18 बजे आगमन पर पक्षियों के टकराने की सूचना दी. हालांकि, क्षतिग्रस्त विमान सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतर गया.

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक (मैंग्रोव संरक्षण सेल) एसवाई रामा राव ने कहा कि इस क्षेत्र में राजहंस के 36 शव पाए गए हैं और यह पता लगाने के लिए एक खोज शुरू की गई है कि क्या और राजहंस मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि वे एक उड़ान की चपेट में आ गए थे.

मैंग्रोव संरक्षण सेल के उप संरक्षक दीपक खाड़े ने कहा, 'हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हमें पक्षी के टकराने की पुष्टि की है. यह लक्ष्मी नगर (घाटकोपर पूर्व का उत्तरी छोर) के करीब हुआ है.'

मैंग्रोव संरक्षण सेल के रेंज वन अधिकारी प्रशांत बहादुरे ने कहा, 'मैं हवाई अड्डे पर गया, लेकिन उन्होंने मुझे प्रवेश की अनुमति नहीं दी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हमें बताया है कि ये राजहंस अमीरात की उड़ान से टकरा गए थे. हमें स्थानीय निवासियों का फोन आया और घटना रात 8.40 बजे से 8.50 बजे के बीच हुई होगी और हमारी टीम रात 9.15 बजे मौके पर थी.'

उठे सवाल
पर्यावरणविद् डी स्टालिन (Environmentalist D Stalin) ने कहा, 'पक्षियों के हवाई जहाज क्षेत्र में उड़ने का कारण आदि की जांच की जा रही है. मेरा सिद्धांत यह है कि अभयारण्य क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नई विद्युत लाइनें पक्षियों के लिए भटकाव का कारण बन रही हैं. इसकी अनुमति कभी नहीं दी जानी चाहिए थी... वैकल्पिक मार्ग कई थे. बिजली लाइनों की अनुमति देते समय (पहले, अभयारण्यों के अंदर इसकी अनुमति नहीं थी) वन्यजीव बोर्ड ने चुपचाप बिजली कंपनी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बजाय, ठाणे क्रीक वन्यजीव अभयारण्य पर बुलडोजर चला दिया गया और टावर खड़े कर दिए गए.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़