'नवाब मलिक ने अपराध किया है', मैं अनुसूचित जाति से हूं...कोई दूसरा धर्म नहीं अपनाया: समीर वानखेड़े

राज्य सरकार में पूर्व मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध समीर के भाई संजय वानखेड़े ने मानहानि की शिकायत दायर की थी जिसमें समीर ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. संजय ने वाशिम की एक विशेष अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें अनुरोध किया गया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति (प्रताड़ना निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2022, 04:54 PM IST
  • समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दिया हलफनामा.
  • नवाब मलिक पर समीर ने लगाए हैं आरोप.
'नवाब मलिक ने अपराध किया है', मैं अनुसूचित जाति से हूं...कोई दूसरा धर्म नहीं अपनाया: समीर वानखेड़े

वाशिम. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले की अदालत में शपथपत्र दायर किया जिसमें कहा गया है कि उनका परिवार अनुसूचित जाति के समुदाय से है. वानखेड़े ने कहा है कि कोई अन्य धर्म नहीं अपनाया है.

नवाब मलिक के खिलाफ मानहानिक का केस
राज्य सरकार में पूर्व मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध समीर के भाई संजय वानखेड़े ने मानहानि की शिकायत दायर की थी जिसमें समीर ने हलफनामा दायर किया है. संजय ने वाशिम की एक विशेष अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें अनुरोध किया गया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति (प्रताड़ना निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए.

मलिक ने लगाया था वानखेड़े पर आरोप
मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र सौंपा था. इस मामले की जांच करते हुए महाराष्ट्र सामाजिक न्याय विभाग की जाति प्रमाणन समिति ने हाल में समीर वानखेड़े को क्लीन चिट दे दी थी. समिति ने कहा था कि भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी वानखेड़े जन्म से मुस्लिम नहीं हैं और यह साबित हो चुका है कि वह महार जाति के हैं जिसे अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है.

'नवाब मलिक ने अपराध किया है'
समिति के आदेश में कहा गया था कि मलिक और अन्य की ओर से समीर वानखेड़े की जाति के दावे को लेकर दायर शिकायतों की पुष्टि नहीं की जा सकती इसलिए उन्हें खारिज किया जाता है. समीर ने बृहस्पतिवार को दायर शपथपत्र में कहा कि 'नवाब मलिक ने अपराध किया है' इसलिए वह अदालत में हलफनामा दायर कर रहे हैं.

उन्होंने हलफनामे में कहा कि वाशिम के वरुड के निवासी संजय वानखेड़े उनके चचेरे भाई हैं और उनका परिवार अनुसूचित जाति का है तथा उन्होंने कोई और धर्म स्वीकार नहीं किया है. समीर वानखेड़े ने यह भी कहा कि उन्होंने नवाब मलिक के दामाद समीर खान के खिलाफ मादक द्रव्य मामले में कार्रवाई की थी जिसके बाद NCP नेता ने उन पर मीडिया के माध्यम से निजी आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें- Pegasus: 29 में से 5 फोन में मिला मैलवेयर, लेकिन पेगासस का सबूत नहीं, सुप्रीम कोर्ट पैनल रिपोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़