नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जवानों से भरी एक बस को विस्फोट करके उड़ा दिया है. विस्फोट में कई जवान घायल हुए हैं. अपुष्ट खबरों के मुताबिक इस घटना में 10 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं. कड़ेनार और मंदोडा के करीब ये घटना हुई. जो जानकारी मिली है के मुताबिक नक्सलियों ने गाड़ी को ब्लास्ट करके उड़ा दिया है. नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने विस्फोट होने की पुष्टि की है. घायल हुए जवानों को करीब के धौड़ाई स्वास्थ केंद्र लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
सुरक्षाबल के जवान एक ऑपरेशन को पूरा करके वापस लौट रहे थे ऐसे में घात लगाए नक्सलियों ने उनकी बस पर हमला कर दिया. जवानों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वह नक्सली साजिश का शिकार हो गए।
Chhattisgarh: Three District Reserve Guard (DRG) jawans and one police personnel lost their lives in an IED blast by naxals in Narayanpur today. 14 security personnel injured, including two critical.
(Pic Source: ITBP) pic.twitter.com/qlCPJmQXpl
— ANI (@ANI) March 23, 2021
इस घटना में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के तीन और एक पुलिस जवान सहित कुल चार जवान शहीद हो गए हैं. हमले में कुल 14 जवान घायल हैं जिसमें 2 की हालत बेहद गंभीर हैं. घात लगाए नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट के जरिए हमले को अंजाम दिया एक के बाद एक तीन आईइडी ब्लास्ट हुए, ऐसे में बस पुल के नीचे जा गिरी. हमले में बस के परखच्चे उड़ गए.
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में पांच डीआरजी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 10 कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को निशाना बनाया है. सुरक्षाकर्मियों की बस को टक्कर मारते हुए शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट किया गया है. यह हमला उस समय हुआ, जब 27 डीआरजी कर्मी कड़ेनार और कन्हरगांव के बीच यात्रा कर रहे थे.
आईटीबीपी ने एक बयान में कहा, आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के जवान घायलों को निकाल रहे हैं. यह हमला पांच नक्सलवादियों को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सामने आया है. गिरफ्तार नक्सलियों में 2015 में अपहरण के बाद चार पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल आरोपी भी था, जिन्हें राज्य के बीजापुर जिले में दो स्थानों से गिरफ्तार किया गया था.
पांच में से चार को नेलसनर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-63 के पास दबोचा गया था. इनमें एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंगर गांव के पास एक और कैडर को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को नक्सलवादियों को पकड़ने के लिए जिला बल और डीआरजी की अलग-अलग टीमें इन ऑपरेशनों में शामिल थीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.