Indo-China Standoff: भारत-चीन विदेश मंत्रियों की बैठक भी सम्पन्न

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर रूस में दोनों देशों के विदेशमंत्रियों  की बैठक सम्पन्न हो गई. यह अहम बैठक करीब ढाई घंटे चली..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2020, 05:00 AM IST
  • नई दिल्ली. लद्दाख तनाव के परिदृश्य में भारत और चीन की कूटनीतिक स्तर पर यह इस महीने दूसरी बैठक थी. छह दिन पहले पांच सितंबर को दोनों देशों के रक्षामंत्री भी मिले थे और मॉस्को में ही उनकी बात हुई थी लेकिन तब भी शान्ति-वार्ता बेनतीजा निकली थी. आज भी बातचीत तो हुई है लेकिन उसके परिणाम को लेकर कोई वक्तव्य जारी नहीं किया गया है.
  • जयशंकर की वांग यी से हुई बात

  • 5 सितंबर को हुई भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अपने समकक्ष के साथ हुई वार्ता के बाद अब दोनों देशों के विदेशमंत्रियों की वार्ता से बहुत उम्मीद की जा रही थी. आज दोनों देशों के विदेश मंत्री मॉस्को में मिले और उनके बीच वार्ता काफी देर चली परंतु वार्ता के बाद भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की तरफ से वार्ता को लेकर फिलहाल कोई वक्तव्य जारी नहीं किया गया है.
  • SCO बैठक में पहुंचे हैं विदेशमंत्री

  • रूस में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक चल रही है जिसमें संगठन से जुड़े सभी राष्ट्रों के विदेशमंत्री हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO की बैठक में भाग लेने के लिए रूस में हैं. इस बैठक के इतर भारत और चीन के विदेशमंत्रियों की बैठक हुई है जिसमें दोनों देशों के बीच जारी सीमा-तनाव पर चर्चा की गई.
  • लद्दाख को लेकर हुई बात

  • पिछले एक सौ पच्चीस दिनों से लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच सैन्य-गतिरोध जारी है. इन चार महीनों में दोनों तरफ से सैन्याधिकारी स्तर पर कई बार शान्ति-वार्ता हुई किन्तु बेनतीजा रही. सितंबर के माह में प्रथम बार कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों की बातचीत चीन की पहलकदमी के बाद हो रही है. चीन के अनुरोध पर भारतीय रक्षामंत्री चीनी समकक्ष से मिले थे और अब दोनों देशों के विदेशमंत्री भी मिले हैं.
  • ये भी पढ़े. कंगना की मां ने कहा - वीरांगना बेटी पर हमें अभिमान है !
Indo-China Standoff: भारत-चीन विदेश मंत्रियों की बैठक भी सम्पन्न

भारत चीन सीमा-विवाद को लेकर रूस में दोनों देशों के विदेशमंत्रियों  की बैठक सम्पन्न हो गई. यह अहम बैठक करीब ढाई घंटे चली..

ट्रेंडिंग न्यूज़