NEET पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? 10 पॉइंट्स में समझें

NEET Paper Leak Updates: सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर नीट काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर परीक्षा कैंसिल होती है, तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होनी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2024, 02:54 PM IST
  • 5 मई को हुआ नीट का एग्जाम
  • 4 जून को जारी हुआ रिजल्ट
NEET पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? 10 पॉइंट्स में समझें

नई दिल्ली: NEET Paper Leak Updates: NEET परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहे हैं. 24 लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटकता हुआ दिख रहा है. सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को इस मामले पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि आखिरी सुनवाई के बाद यदि परीक्षा कैंसिल होगी तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी. कोर्ट अगली सुनवाई 8 जुलाई को करेगा. 

NEET पर विवाद कब शुरू हुआ, अब तक कहां पहुंचा?

1. 5 मई को नीट का पेपर आयोजित हुआ. तभी से बिहार और राजस्थान समेत कुछ राज्यों में पेपर लीक की बातें उठने लगीं. 

2. 1 जून को शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य कैंडिडेट्स ने याचिका दायर की. उन्होंने नीट परीक्षा की पारदर्शिता और पेपर लीक पर सवाल उठाया.

3. नतीजे अपने तय समय से पहले ही आ गए. NTA ने 4 जून को ही रिजल्ट जारी कर दिया.

4. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो एनटीए ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स की परीक्षा फिर कराने की बात कही.

5. 14 जून को सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया. 

6. 18 जून को कोर्ट ने कहा कि यदि NTA की ओर से 0.001% लापरवाही हुई है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

7. 20 जून की सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि एनटीए और केंद्र को 8 जुलाई तक जवाब दाखिल करना होगा. तब तक काउंसलिंग पर कोई रोक नहीं है. 

8. जिन छात्रों का री-एग्जाम होना है उनका एडमिट कार्ड 20 जून को जारी हुआ. इनकी परीक्षा 23 जून को होगी. 

9. फिर 30 जून को नतीजे आएंगे और 6 जुलाई से  काउंसलिंग शुरू होगी. 8 जुलाई को कोर्ट में फिर से सुनवाई होनी है.

10. बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव को NEET पेपर लीक मामले से जोड़ा.

ये भी पढ़ें- NEET परीक्षा मामले को लेकर Tejashwi Yadav पर क्या कह रहे हैं Bihar के Deputy CM Vijay Kumar Sinha?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़