गांधीनगर: गुजरात में अब रात्रि कर्फ्यू 29 शहरों तक बढ़ाया गया इसके अलावा इन शहरों में जरुरी सेवाओं के अलावा कई सेवाओं पर पाबंदियां लगाईं गयी. पहले जहां राज्य के 8 महानगरों समेत 20 शहरों में रात 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा रहा था. उन 20 शहरों के अलावा अब हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, वलसाड़, पोरबंदर, बोटाद, विरामगाम, छोटा उदयपुर और वेरावल-सोमनाथ सहित कुल 29 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.
गुजरात सरकार ने इन 29 शहरों के साथ-साथ पूरे राज्य में भी कुछ प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. नाइट कर्फ्यू के साथ ये प्रतिबंध बुधवार 28 अप्रैल, 2021 को शुरू होंगे बुधवार 5 मई, 2021 तक प्रभावी रहेंगे.
इन प्रतिबंधो के दौरान 29 शहरों में सभी आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. किराने की दुकान, सब्जी एवं फलों की दुकान, मेडिकल स्टोर, मिल्क पार्लर, बेकरी एवं फूड आइटम्स की दुकानें खुली रहेंगी. कर्फ्यू वाले शहरों में सभी उद्योग, प्रोडक्शन यूनिट्स, कारखाने एवं कंस्ट्रक्शन का काम चालू रहेगा, लेकिन इन सभी कार्यों के दौरान कोरोना संबंधी दिशा-निर्दशों का सख्ती से पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: रेमडेसिविर पर केंद्र और दिल्ली सरकार से हाईकोर्ट ने पूछे तीखे सवाल
रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा खाना
पाबंदी की अवधि में सभी मेडिकल और पैरा-मेडिकल सेवाएं चालू रहेंगी. पाबंदी वाले 29 शहरों में सभी रेस्टोरेंट में खाना नहीं परोसा जाएगा. लोग केवल खाना पैक कराकर ले जा सकेंगे. वहीं मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गुजरी बाजार, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, जिम, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, पब्लिक गार्डन, सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर और अन्य अम्यूजमेंट गतिविधियां बंद रहेंगी.
धार्मिक स्थलों में पूजा-पाठ पर लगी रोक
वहीं पूरे राज्य में धार्मिक स्थानों पर नागरिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा, सिर्फ प्रशासन और पुजारी पूजा कर सकते हैं. राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेंगे. राज्य भर की सभी कृषि उपज मंडियां बंद रहेंगी, सिर्फ सब्जी और फल की बिक्री से सम्बंधित मंडियां को चालू रखी जा सकता है.
राज्य भर में नियमो के अनुसार शादी में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग उपस्थित रह सकते हैं और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते हैं.
गुजरात का ऐसा है हाल
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,352 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी दौरान 170 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. राज्य में अबतक कोरोना की वजह से 7,803 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,27,840 हो गई है. वहीं गुजरात में कुल 1.16 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.