नई दिल्ली. भाजपा ने अपने फायरब्रांड नेता लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे को होम अफेयर्स की पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी के लिए नॉमिनेट किया है. दुबे इस पैनल में पार्टी की नेता किरण खेर की जगह नियुक्त होंगे. दुबे इस वक्त झारखंड की गोड्डा सीट से सांसद हैं.
बहस के लिए अहम तीन क्रिमिनल बिल
निशिकांत दुबे का नाम तब सामने आया जब कमेटी के पास बहस के लिए इस समय 3 अहम क्रिमिनल बिल हैं. भारतीय न्याय संहिता बिल, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल, 2023 और भारतीय साक्ष्य बिल, 2023.
चिदंबरम को किया गया था शामिल
इससे पहले कमेटी को रिकन्स्ट्रक्ट किया गया था तब पैनल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को इसमें शामिल किया गया था. चिदंबरम के अलावा कमेटी में इस वक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, तृणमेूल के डेरेक ओ ब्राइन जैसे नेता विपक्षी खेमे से शामिल हैं.
निशिकांत दुबे भाजपा के बेहद तेजतर्रार नेता हैं. वह पहले भी कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर और तृणमूल की महुआ मोइत्रा से कई मुद्दों पर अकेले ही मोर्चा ले चुके हैं. भाजपा ने हाल ही में हुए लोकसभा सत्र में महिला आरक्षण बिल पर बोलने के लिए निशिकांत दुबे को ओपनिंग स्पीकर के तौर पर चुना था. निशिकांत दुबे झारखंड की सीट से तीसरी बार सांसद हैं.
ये भी पढ़ें- Sikkim Floods: सिक्किम में आई भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान लापता, जानें कैसे बना इतना भयानक मंजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.