नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि संसद परिसर में पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए ताकि सांसद वहां कार को चार्ज कर सकें.
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की अपील
निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा, ‘मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले दो वर्षो में इलेक्ट्रिक दो पहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की कीमत पेट्रोल चलित वाहनों के बराबर हो जायेगी.’ उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारी नीति आयात का विकल्प तैयार करने, लागत कम करने, प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने तथा स्वदेशी के विकास पर आधारित हैं.
लोकसभा में इलेक्ट्रिक वाहन और चार्जिंग स्टेशन के संबंध में केन्द्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का उत्तर। #QuestionHour (Part 1) pic.twitter.com/hr9M14BI4b
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 31, 2022
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका आग्रह है कि सभी सरकारी परिसरों में पार्किंग स्थलों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो. नितिन गडकरी ने कहा, ‘मेरा लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह है कि संसद परिसर में पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए ताकि सांसद वहां कार को चार्ज कर सकें.’
गडकरी की अपील पर लोकसभा स्पीकर ने क्या कहा?
तब, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि लेकिन यह भुगतान के साथ हो. इस पर गडकरी ने कहा, ‘आप जो कहेंगे, वह करेंगे. मेरा आग्रह है कि नये भवन में छत पर सौर ऊर्जा पैनल की व्यवस्था कर दी जाए और इससे नि:शुल्क बिजली मिल जायेगी. कोई खर्च भी नहीं लगेगा.’
लोकसभा में इलेक्ट्रिक वाहन और चार्जिंग स्टेशन के संबंध में केन्द्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का उत्तर। #QuestionHour (part 2) pic.twitter.com/c367ct96PH
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 31, 2022
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की कीमतों के कारण कई तरह की समस्याएं आ रही है और वैकल्पिक ईंधन ही विकल्प है. उन्होंने कहा ‘इसमें ग्रीन हाइड्रोजन, बिजली, इथेनॉल, मिथेनॉल, बायो डीजल, बायो एलएनजी, बायो सीएनजी शामिल हैं. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें- 'घंटी' पर टिकी है इमरान खान की कुर्सी, अनोखी है पाकिस्तानी संसद की ये परंपरा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.