नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद को हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है, इसी बीच ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि वाराणसी कोर्ट में आज ज्ञानवापी मस्जिद केस पर सुनवाई नहीं होगी. कोर्ट के वकील हड़ताल पर हैं. बता दें, आज उस याचिका पर सुनवाई होनी थी, जिसमें मस्जिद की कुछ दीवारें गिराकर वीडियोग्राफी मांग की गई है. कोर्ट कमिश्नर को सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए दो दिन की मोहलत मिली है.
वकीलों की हड़ताल के वजह से आज की सुनवाई टली
मतलब ये कि नंदी के सामने और वुजूखाने की दीवार को तोड़ने वाली याचिका पर होने वाली सुनवाई पर संशय बरकरार है. प्रदेश में बार एसोसिएशन ने वकीलों की हड़ताल बुलाई है. कोर्ट कमिश्नर को सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए दो दिन की मोहलत मिली है.
बता दें, इस दौरान बार काउंसिल से हिन्दू पक्ष ने निवेदन किया. ज्ञानवापी केस की सुनवाई आज होने की अनुमति दें. प्रदेश में बार एसोसिएशन और वकीलों ने सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया है.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर वाराणसी की जिला अदालत में आज कोई सुनवाई नहीं होगी. वाराणसी बार Association के वकीलों की हड़ताल की वजह से नहीं सुनवाई होगी. वाराणसी कोर्ट में आज 2 याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी. नंदी के सामने वाली और वुजूखाने की दीवार को तोड़ने की मांग है. याचिकाकर्ता ने वाराणसी कोर्ट से की अपील की है.
वाराणसी कोर्ट में आज किन मामलों पर होनी थी सुनवाई?
ज्ञानवापी मामले में आज 7 बिंदुओं पर सुनवाई होनी थी. हिंदू पक्ष की ओर से 2 याचिकाओं में 7 बिंदु उठाए गए हैं. पहला प्रार्थना पत्र यूपी सरकार यानी डीजीसी सिविल का है. दूसरा प्रार्थना पत्र मां शृंगार गौरी मामले की वादिनी का है.
इन 7 बिंदुओं पर होगी सुनवाई
1- सील हुए क्षेत्र में शौचालय की जगह बदली जाए
2- सील किए गए तालाब से मछलियों को कहीं और छोड़ा जाए
3- कुछ दीवारें गिराकर वीडियोग्राफी की मांग
4- शिवलिंग वाले स्थान के आसपास कोई वजू न करे
5- नंदी के उत्तर दिशा की दीवार तोड़ कर मलबा हटाया जाए
6- शिवलिंग की माप का पता लगाने के लिए कमीशन बने
7- पश्चिम दिशा की दीवार तोड़कर मंडपम् की भी वीडियोग्राफी हो
बता दें, वाराणसी कोर्ट में रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन की मोहलत मिली है. कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए. 3 नई याचिका दाखिल की गईं.
इसे भी पढ़ें- जानें कौन हैं कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कररमन, CBI ने रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.