लखनऊ: हाथरस की बिटिया के साथ हुई खौफनाक वारदात की हर एंगल से जांच हो रही है. इसमें आरोपी संदीप और पीड़ित के परिवार के मोबाइल नंबर पर हुई बातचीत का एंगल भी शामिल है. जी हिन्दुस्तान आपको पहले ही बता चुका है कि पीड़ित के बड़े भाई और आरोपी संदीप के नंबरों पर 13 अक्टूबर 2019 से 3 मार्च 2020 के बीच 104 बार बातचीत हुई. सीडीआर पर नजर डालने से ये पूरी तरह साफ हो जाता है कि संदीप और पीड़ित के बड़े भाई के फोन नंबर पर सीधा संपर्क था. अब सीडीआर से जुड़े 10 बड़े खुलासे के बारे में जान लीजिए..जिससे आपको आरोपी संदीप और पीड़ित के परिवार के बीच मोबाइल पर हो रही बातचीत के बारे में कई नई जानकारी मिलेगी.
आरोपी और पीड़ित के भाई के कॉल रिकॉर्ड से जुड़े 10 बड़े खुलासे
पहला बड़ा खुलासा
21 फरवरी से 3 मार्च 2020 के बीच दोनों नंबरों पर हर दिन बात हुई
दूसरा बड़ा खुलासा
26 फरवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा 19 बार बातचीत
26 फरवरी को दोनों नंबरों पर कुल 88 मिनट यानी 1 घंटे 28 मिनट तक बातचीत
सुबह 9-15 से शाम 5-43 के बीच हुई बातचीत
तीसरा बड़ा खुलासा
27 फरवरी को दोनों नंबरों पर साढ़े 5 घंटे के भीतर 15 बार बातचीत
कुल 59 मिनट 53 सेकेंड तक बातचीत
सुबह 9-25 से दोपहर 2-50 के बीच हुई बातचीत
चौथा बड़ा खुलासा
ज्यादातर बातचीत सुबह 7 से शाम 7 बजे के बीच हुई
एक दिन 14 नवंबर 2019 को रात 8 बजकर 9 मिनट पर हुई बात
पांचवां बड़ा खुलासा
62 कॉल पीड़ित के भाई के नंबर से संदीप के फोन पर की गई
संदीप ने पीड़ित के भाई के फोन पर 42 कॉल की
छठा बड़ा खुलासा
ज्यादातर बार चंद्रपा के मोबाइल टावर के दायरे में ही हुई बात
104 कॉल में से 87 बार चंद्रपा मोबाइल टावर के दायरे में बात
सातवां बड़ा खुलासा
दोनों नंबरों पर हुई 17 कॉल चंद्रपा के मोबाइल टावर के दायरे से बाहर से हुई
आठवां बड़ा खुलासा
18 नवंबर 2019 से 11 फरवरी 2020 के बीच कोई बातचीत नहीं हुई
नौवां बड़ा खुलासा
दोनों नंबरों पर सबसे लंबी बातचीत 27 फरवरी को हुई
21 मिनट 18 सेकेंड की थी 27 फरवरी को हुई बातचीत
27 फरवरी को 2 बजकर 29 मिनट पर हुई बातचीत
दसवां बड़ा खुलासा
26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर दोनों नंबर पर बातचीत
दोनों नंबर पर 1106 सेकेंड यानी 18 मिनट से ज्यादा की बातचीत हुई
18 फरवरी को दोपहर 3बजकर 7 मिनट पर 15 मिनट 29 सेकेंड बात
हाथरस की बिटिया के साथ हुए गुनाह के मामले में फोन कॉल डिटेल का पेंच बहुत बड़ा है. उम्मीद है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी जल्द होगा.
इसे भी पढ़ें: Hathras के बहाने CM योगी पर फिर से जातिवादियों का प्रहार
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234