नई दिल्ली. भारतीय मूल के ऋषि सुनक कुछ महीने पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. अब यूनाइटेड किंगडम के हिस्से स्कॉटलैंड में पाकिस्तानी मूल के हमजा यूसुफ नए 'प्रधानमंत्री' बन गए हैं. हमजा को स्कॉटिश नेशनल पार्टी का नया नेता चुन लिया गया है. यानी अब हमजा स्कॉटलैंड के अगले फर्स्ट मिनिस्टर बनेंगे. यह देश का सबसे ऊंचा राजनीतिक पद है.
हमजा शपथग्रहण के बाद जल्द ही अपनी नई कैबिनेट का ऐलान कर सकते हैं. हमजा को देश का फर्स्ट मिनिस्टर बनने के क्रम में स्कॉटिश नेशनल पार्टी के सांसदों के सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. इससे पहले की स्कॉटलैंड सरकारों में हमजा अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. वो देश में परिवहन और न्याय मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.
निकोला स्टर्जन के बेहद करीबियों में शुमार
हमजा स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर रहीं निकोला स्टर्जन के बेहद करीबियों में शुमार किए जाते हैं. हमजा यूनाइटेड किंगडम से स्कॉटलैंड की आजादी के बड़े पक्षधर हैं. उनके समर्थकों का भरोसा है कि हमजा ऐसा करके दिखा सकते हैं. हमजा कह चुके हैं कि वो मध्यावधि चुनाव कराने पर विचार करेंगे जिससे पता चल सके कि कितने लोग ब्रिटेन से अलग होने के पक्षधर हैं.
मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है परिवार
एक इंटरव्यू के दौरान हमजा ने यह भी कहा था कि वो कठपुतली उम्मीदवार नहीं हैं और अपने तरीके से काम करेंगे. हमजा के पिता मूल रूप से पाकिस्तानी हैं और 1960 के दशक में परिवार के साथ स्कॉटलैंड आ गए थे. इसके बाद उनके पिता स्कॉटलैंड में ही बस गए. 37 वर्षीय हमजा अपने राजनीतिक कार्यकाल में कई फैसलों की वजह से आलोचना का भी शिकार हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या है एलियन जैसा 6 इंच का कंकाल, वैज्ञानिकों ने खोला रहस्य
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.