जम्मूः India के खिलाफ अपनी नाकाम हरकतों से Pakistan बाज नहीं आ रहा है. सामने सी सीधी बातचीत और वार की हैसियत रही नही है कभी, इसलिए हमेशा पीठ पीछे की जाने वाली हरकतों का रुख अपनाना पड़ोसी मुल्क की फितरत है. इसका एक और उदाहरण गुरुवार को सामने आया है. जम्मू के सांबा सेक्टर में एक बार फिर सुरंग मिली है.
जीरो लाइन के नजदीक मिली सुरंग
जानकारी के मुताबिक, जम्मू के अर्निया के पिंडी इलाके में BSF को पाकिस्तान की तरफ़ से बनाई जा रही एक और सुरंग मिली है. इस सुरंग का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया जाता था. BSF को बुधवार को इलाके में सर्च ऑपरेशन के बाद यह टनल मिली. BSF ने टनल मिलने के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.
BSF के आईजी के मुताबिक जीरो लाइन के नजदीक जमीन का एक हिस्सा धंसने की जानकारी मिली थी. BSF ने टनल की खुदाई का काम शुरू किया. टनल जीरो लाइन के एकदम नजदीक थी. ऐसे में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का भी खतरा था. BSF का कहना है कि जो टनल मिली है उसका कोई हिस्सा अभी भारत में नहीं खुला है. एहतियातन BSF, सेना और पुलिस की ज्वाइंट टीम पूरे इलाके के खंगाल रही है.
तीन महीने में दूसरी सुरंग
तीन महीनों में दूसरी सुरंग बरामद होने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. बॉर्डर से लेकर दूसरे इलाकों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है, जिससे अगर पड़ोसी देश की तरफ से कोई हरकत हो तो उसका तुरंत जवाब दिया जा सके.
बॉर्डर पर सख्ती होने के कारण सीमा पार से तार को पार करके घुसपैठ करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में पाकिस्तान अपनी नई चाल से सुरंग का इस्तेमाल करने की कोशिश में लगा हुआ है ताकि सुरक्षाबलों की नजर से छिपकर आतंकियों को इस तरफ भेजा जा सके.
अगस्त में भी मिली थी सुरंग
पहले अगस्त में भी सांबा सेक्टर में बीएसएफ को पाकिस्तान की तरफ से बनायी जा रही एक सुरंग मिली थी. सुरंग को लेकर जम्मू में बीएसएफ के आईजी एनएस जम्वाल ने बताया था कि यह 150 गज जीरो लैंड से भारत की तरफ खुदी हुई है.
उन्होंने कहा था कि इसका एग्जिट प्वाइंट भी भारत की तरफ है और वहां पर रेत से भरी बोरी मिली हैं जिन पर पाकिस्तान की मार्किंग है. जम्वाल ने बताया था कि रेत से भरी बोरी की हालत देखने से लगता है कि ये टनल नई है. बॉर्डर एरिया में इतनी बड़ी सुरंग पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरी एजेंसियों के अप्रूवल के बिना नहीं बन सकती.
यह भी पढ़िएः 'लव जिहाद के खिलाफ बने कठोर कानून', इस सांसद ने Amit Shah को लिखा पत्र
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...