...15 रुपये में मिलेगा पेट्रोल, नितिन गडकरी ने बताया फॉर्मूला

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में देशवासियों को ऐसा सुझाव दिया जिसके चलते पेट्रोल के दाम 15 रुपये लीटर हो सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2023, 08:21 PM IST
  • जानें क्या बोले नितिन गडकरी
  • विपक्ष पर भी उठाए कई सवाल
...15 रुपये में मिलेगा पेट्रोल, नितिन गडकरी ने बताया फॉर्मूला

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में देशवासियों को ऐसा सुझाव दिया जिसके चलते पेट्रोल के दाम 15 रुपये लीटर हो सकता है. उन्होंने इस रैली के दौरान कहा कि मैं जल्द ही ऐसी गाड़ियां लॉन्च करने जा रहा हूं जो किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल से चलेंगी. देश का किसान अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा.  

जानिए क्या बोले गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 40 फीसदी बिजली और 60 फीसदी इथेनॉल का एवरेज पकड़ा जाएगा तो पेट्रोल का भाव 15 रुपये लीटर हो जाएगा. इससे देश की जनता का भला होगा. प्रदूषण में कमी आएगी, साथ ही किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता बनेगा. गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार का कमाल है कि आज हवाई जहाज का ईधन भी किसान बना रहा है.

कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी दूर करने का नारा दिया था, लेकिन इतने साल शासन करने के बाद भी ये गरीबी दूर नहीं कर पाए. हां, इतने समय में एक बात जरूर हुई है कि कांग्रेस ने अपने लोगों की गरीबी दूर कर दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द दुनिया में भारत को विश्व की महाशक्ति बनाएगी. राजस्थान में करीब 3 लाख करोड़ रुपए का हाईवे बन रहा है. उन्होंने कहा कोई व्यक्ति जात से बड़ा नहीं होता है, अपने गुणों से बड़ा होता है.

इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े थे. दोनों पांवों के अंगूठों में फ्रेक्चर के चलते वह यहां मंच साझा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि गड़करी ऐसे नेता हैं, जो सभी की बात सुनते हैं और उनके बताए सुझाव और बेहतर योजनाओं के लिए काम कराते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़