इंडिया ग्लोबल वीक में पीएम मोदी, 'दुनिया को अपनी ताकत दिखाने में सक्षम भारत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया ग्लोबल सप्ताह के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. इसमें उन्होंने भारत के लोगों की प्रतिभा और योग्यता पर गर्व करते हुए कहा कि भारत अपनी मेहनत पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 9, 2020, 03:06 PM IST
इंडिया ग्लोबल वीक में पीएम मोदी, 'दुनिया को अपनी ताकत दिखाने में सक्षम भारत'

नई दिल्ली: देश में इस समय कोरोना का संकट लोगों को परेशान कर रहा है. इस महामारी की वजह से देश की प्रगति की रफ्तार पर रोक लग गयी है. पीएम मोदी कोरोना संकट में भी देशवासियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और भारत निरंतर प्रगति, विकास और उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त करने के लिए नए नए कदम उठा रहे हैं. पीएम मोदी ने आज इंडिया ग्लोबल वीक को संबोधित किया है.

समस्याओं का सामना करके आगे बढ़ता है भारत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत पर कोई भी संकट हो लेकिन भारतीय कभी रुकते नहीं हैं और न ही हताश होते हैं. उन्होंने वर्तमान समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि चाहे सोशल दिक्कतें हो या फिर आर्थिक दिक्कतें, भारत ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है. आज भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, इसके साथ ही हम अर्थव्यवस्था की सेहत पर भी नजर बनाए हुए हैं.

क्लिक करें- सावन में काशी के लोगों से बात करना भोलेबाबा के दर्शन करने जैसा: पीएम मोदी

कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत का अहम योगदान- प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने आज कहा कि हमारे देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन भी बनाई जा रही है, वैक्सीन बनाने में भारत का रोल अहम रहने वाला है. आज देश आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. इंडियन ग्लोबल वीक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जो दवाई बन रही हैं, वो दुनिया की जरूरतों को पूरा कर रही हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़