नई दिल्ली: देश में इस समय कोरोना का संकट लोगों को परेशान कर रहा है. इस महामारी की वजह से देश की प्रगति की रफ्तार पर रोक लग गयी है. पीएम मोदी कोरोना संकट में भी देशवासियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और भारत निरंतर प्रगति, विकास और उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त करने के लिए नए नए कदम उठा रहे हैं. पीएम मोदी ने आज इंडिया ग्लोबल वीक को संबोधित किया है.
समस्याओं का सामना करके आगे बढ़ता है भारत- पीएम मोदी
India is ready to do whatever it can to further global good and prosperity. This is an India that is reforming, performing and transforming: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 9, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत पर कोई भी संकट हो लेकिन भारतीय कभी रुकते नहीं हैं और न ही हताश होते हैं. उन्होंने वर्तमान समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि चाहे सोशल दिक्कतें हो या फिर आर्थिक दिक्कतें, भारत ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है. आज भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, इसके साथ ही हम अर्थव्यवस्था की सेहत पर भी नजर बनाए हुए हैं.
क्लिक करें- सावन में काशी के लोगों से बात करना भोलेबाबा के दर्शन करने जैसा: पीएम मोदी
कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत का अहम योगदान- प्रधानमंत्री
The pandemic has once again shown that India's Pharma industry is an asset not just for India but for the entire world. It has played a leading role in reducing the cost of medicines especially for developing countries: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 9, 2020
पीएम मोदी ने आज कहा कि हमारे देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन भी बनाई जा रही है, वैक्सीन बनाने में भारत का रोल अहम रहने वाला है. आज देश आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. इंडियन ग्लोबल वीक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जो दवाई बन रही हैं, वो दुनिया की जरूरतों को पूरा कर रही हैं.