नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण काल के बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के तहत संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रकृति और त्योहारों में बहुत नजदीक का रिश्ता है. सभी त्यौहार किसी न किसी प्राकृतिक घटना से सम्बद्ध होते हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में त्यौहार मानव जाति को सम्बल प्रदान करते हैं और जीवन में खुशियां लाते हैं.क
कोरोना काल में संयम बहुत जरूरी
An inspiring example from Bihar... pic.twitter.com/ZhVtpp1SxM
— PMO India (@PMOIndia) August 30, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में संयम रखना जरूरी है. संयम वो शक्ति है जो बड़े से बड़े संकट से लड़ने में प्रेरणा और उत्साह प्रदान करता है.
प्रकृति और पर्यावरण में गहरा नाता- पीएम मोदी
There is a close link between nature and our festivals. #MannKiBaat pic.twitter.com/ZzEqPEYA0F
— PMO India (@PMOIndia) August 30, 2020
बिहार के पश्चिमी चंपारण में सदियों से थारू आदिवासी समाज के लोग 60 घंटे के लॉकडाउन, उनके शब्दों में ‘60 घंटे के बरना’ का पालन करते हैं. प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारू समाज के लोगों ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और ये सदियों से है.
क्लिक करें- एमपी में बारिश पर मौसम विभाग का हाई अलर्ट, कई जिलों में रेस्क्यू के लिए बुलाई सेना
पीएम मोदी ने कहा कि हम बहुत बारीकी से अगर देखेंगे, तो एक बात अवश्य हमारे सामने आएगी- हमारे पर्व और पर्यावरण. इन दोनों के बीच एक बहुत गहरा नाता है.