नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने WDFC के रेवाड़ी-मदार रेलखंड का लोकार्पण कर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन परिचालन की शुरुआत की. उन्होंने डबल डेकर कंटेनर ट्रेन की शुरुआत करते हुए कहा कि अब देश नहीं रुकेगा.. PM Modi ने कहा कि 'आज हर भारतीय का आह्वान है कि न हम रुकेंगे, न हम थकेंगे. हम सब भारतीय मिलकर और तेजी से आगे बढ़ेंगे.'
PM Modi के संबोधन की 10 बड़ी बातें..
1). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि 'देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है. बीते दिनों आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गये हैं. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मॉबिलीट कार्ड की शुरुआत और ड्राइवरलेस मैट्रो की शुरुआत हुई. गुजरात के राजकोट में एम्स और ओडिशा में आईआईएम के स्थाई कैंपस की शुरुआत हुई.'
2). उन्होंने कहा कि 'आज वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) का 306 किमी लंबा ये कॉरिडोर देश को समर्पित हुआ है. सोचिए, सिर्फ 10-12 दिन में इतना सबकुछ.. इस समर्पित फ्रेट कॉरिडोर को अगले दशक में भारत के लिए एक गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है. पिछले 5-6 सालों में बहुत मेहनत करने के बाद यह फलने-फूलने लगा है. कुछ दिनों पहले, ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर में 90 किमी / घंटा से अधिक की गाड़ियों की रजिस्टर गति देखी गई है, जो कि पुरानी गति से 3 गुना अधिक है. भारत को सभी मोर्चों पर विकास के लिए 3X गति की आवश्यकता है.'
3). PM Modi ने कहा कि 'नए साल में जब देश का आगाज अच्छा है तो आने वाला समय और भी शानदार-जानदार होना तय है. इतने शिलान्यास इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि भारत ने ये सब कोरोना संकट के कालखंड में किया है. आज हर भारतीय का आह्वान है कि न हम रुकेंगे, न हम थकेंगे. हम सब भारतीय मिलकर और तेजी से आगे बढ़ेंगे. कुछ ही दिन पहले भारत ने कोरोना की 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन भी स्वीकृत की है. भारत की अपनी वैक्सीन ने देशवासियों में नया आत्मविश्वास पैदा किया है.'
4). नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आज हरियाणा के न्यू अटेली से राजस्थान के न्यू किशनगढ़ के लिए पहली डबट स्टेट कंटेनर मालगाड़ी रवाना की गई है. ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है, भारत इस सामर्थ्य वाले दुनिया के गिने चुने देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.'
5). उन्होंने ये भी कहा कि 'हम जानते हैं कि आधुनिक बुनियादी ढांचा जीवन के साथ-साथ उद्योग के लिए भी आवश्यक है, और हमारे जीवन को आगे ले जाने के लिए. इनसे संबंधित कार्य अर्थव्यवस्था के कई मोर्चों जैसे सीमेंट, स्टील और अन्य सहायक उद्योगों की मदद करते हैं. ये फ्रेट कॉरिडोर 9 राज्यों में 133 रेलवे स्टेशनों को कवर करते हैं. इन स्टेशनों से मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क, फ्रेट टर्मिनल, कंटेनर डिपो, कंटेनर टर्मिनल और पार्सल हब का विकास अन्य आधुनिक बुनियादी ढांचे के बीच होगा.'
6). पीएम मोदी ने बोला कि 'आज भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम 2 पटरियों पर एकसाथ चल रहा है. एक पटरी Individual व्यक्ति के विकास को आगे बढ़ा रही है और दूसरी पटरी पर देश के Growth engine को नई ऊर्जा मिल रही है. जब रेलवे की बात आए और पटरियों की चर्चा न हो ये संभव नहीं है. आज भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम दो पटरियों पर एक साथ चल रहा है. एक पटरी व्यक्तियों के विकास को आगे बढ़ा रही है, दूसरी पटरी से देश के ग्रोथ को नई ऊर्जा मिल रही है.'
7). प्रधानमंत्री ने कहा कि 'जापान और जापान के लोग हमेशा विकास की दिशा में भारत की यात्रा में एक मित्र के रूप में खड़े हुए हैं. आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए, जापान ने पश्चिमी समर्पित माल गलियारे में तकनीकी सहायता के साथ हमारी मदद की है. मैं जापान और उसके लोगों को धन्यवाद देता हूं.'
8). पीएम ने बोला कि 'आज हाईवे, रेलवे, एयर वे, वॉटर वे की कनेक्टिविटी पूरे देश में पहुंचाई जा रही है और तेजी से पहुंचाई जा रही है. अपने पोर्ट्स को ट्रांसपोर्ट के अलग अलग माध्यमों से कनेक्ट किया जा रहा है. पिछले छह वर्षों में, रेल नेटवर्क के चौड़ीकरण पर किया गया निवेश अभूतपूर्व है. इसने भारतीय रेलवे के दायरे को चौड़ा किया है और हमारी ट्रेनों की गति को बढ़ाया है. वह दिन दूर नहीं जब पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियों को ट्रेनों से जोड़ा जाएगा.'
9). PM Modi ने कहा कि पहले हमारे यहां रेलवे में बुकिंग से लेकर यात्रा समाप्ति तक शिकायतों का ही अंबार रहता था. साफ-सफाई, समय पर ट्रेन चले, सुविधा, सुरक्षा हर स्तर पर रेलवे में बदलाव करने की मांग होती रही. बदलाव के इन कामों को बीते वर्षों में गति दी गई है.
10). उन्होंने बोला कि 'कुछ दिनों पहले, भारत ने COVID के लिए दो मेड इन इंडिया के टीके को मंजूरी दी, भारतीयों को नए सिरे से आत्मविश्वास प्रदान किया. ये सभी प्रयास और कदम भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.'
Inaugurating Rewari-Madar Section of the Western Dedicated Freight Corridor. #PragatiKaRailCorridor https://t.co/5rxqVvASlR
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2021
इसे भी पढ़ें- अंक ज्योतिष के चक्कर में कट गया रतन टाटा का चालान, जानिए कैसे?
PM Modi द्वारा देश को समर्पित किए गए वेस्टर्न डीएफसी के नए रेवाड़ी-मदार रेलखंड की मुख्य विशेषताएं..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा देश को समर्पित किए गए वेस्टर्न डीएफसी के नए रेवाड़ी-मदार रेलखंड के प्रमुख लाभ..
इसे भी पढ़ें- Donald Trump ने खुद चुन ली है अपनी बदनाम विदाई
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234